नई दिल्ली/जालंधर, 02 अगस्त 2024 पंजाब भाजपा के नेता और जालंधर के पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। सुशील रिंकू ने उनके समक्ष आदमपुर एयरपोर्ट के नामकरण का मुद्दा रखा। अमित शाह ने बताया कि आदमपुर एयरपोर्ट के नामकरण के प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट मंजूरी देगी। इसके साथ ही रिंकू ने पंजाब की बिगड़ी कानून व्यवस्था और जालंधर जिले के लंबित विकास कार्यों संबंधी विस्तार से जानकारी दी।
सुशील रिंकू ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 30 मई को पंजाब के होशियारपुर में अपनी एक चुनावी रैली में कहा था कि उनकी इच्छा है कि आदमपुर एयरपोर्ट का नाम गुरु रविदास के नाम पर रखा जाए। उन्होंने कहा था कि गरीबों का कल्याण उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें गुरु रविदास एक प्रमुख प्रेरणा हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सुशील रिंकू ने बताया कि पंजाब के लोगों की लंबे समय से मांग रही है कि आदमपुर एयरपोर्ट का नाम संत गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर हो। आदमपुर एयरपोर्ट का नाम 15वीं शताब्दी के आध्यात्मिक संत गुरु रविदास के नाम पर रखना भारत को जोड़ने वाली विविधता में आध्यात्मिकता के चरित्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
सुशील रिंकू ने पंजाब की कानून व्यवस्था के बारे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब में आए दिन लूट, डकैती, फिरौती, गैंगवार आम बात हो गई है। महिलाओं और बुजुर्गों को निशाना बनाकर उन्हें लूटा जा रहा है, उन्हें चोट पहुंचाई जा रही है। जिससे पंजाब का हर नागरिक दहशत में है।
सुशील रिंकू ने पंजाब की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अमित शाह से मांग की है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पंजाब की कानून व्यवस्था को ठीक करने का आश्वासन दिया और कहा कि इस संबंध में पंजाब के डीजीपी को निर्देश दिए जाएंगे
इसके अलावा सुशील रिंकू ने गृहमंत्री के समक्ष जालंधर जिले में चल रहे विकास कामों और रेलवे के प्रोजैक्ट के बारे में भी जानकारी दी। अमित शाह ने आश्वासन दिया कि इन कामों की समीक्षा की जाएगी और इन्हें तय समय सीमा में करवाने के लिए निर्देश जारी किए जाएंगे।