



श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से विनय नगर राकेश खाना के निवास स्थान से प्रभातफेरी का आयोजन किया गया संकीर्तन का शुभारंभ सनी दुआ, दीपक शर्मा, हर्ष शर्मा, नीरज कोहली, यंकिल कोहली ने मंगलाचरण गुरु वंदना वैष्णव वंदना से किया दीपक शर्मा जी ने ब्रज के नंद लाला संकीर्तन करते हुए संकीर्तन को आगे बढ़ाया कुलदीप मेहता ने राधा दामोदर बोल राधा दामोदर बोल संकीर्तन के साथ साथ कार्तिक मास की महिमा का
गुणगान करते हुए बताया कि इस मास में सुबह उठ कर तुलसी जी को जल और उसकी चार परिक्रमा, ठाकुर जी को दीपदान, और हरिनाम संकीर्तन, हरिकथा,सुनने का नियम हम सब को करना चाहिए गोरव कोहली जी ने राधे राधे गोविंद गोविंद राधे का संकीर्तन करते हुए सभी को नृत्य करने पर विवश कर दिया प्रभातफेरी का पुष्प वर्षों साथ भक्तों ने बहुत ही श्रद्धा भाव से स्वागत किया,
संकीर्तन के इस अवसर पर कुलदीप मेहता,सनी दुआ , परवीन कोहली, यंकील कोहली, दीपक शर्मा, नीरज कोहली, आकाश मल्होत्रा, अमरजीत डोले, गौरव कोहली, मुनीश शर्मा, रजत भल्ला, हर्ष शर्मा, विपुल सिसोदिया, आदित्य मग्गो, गोबिंद शर्मा, तापस प्रभु,सागर, रवि,राकेश खाना,संचित, राजेश शर्मा, दिनेश शर्मा, राजू शर्मा, जश्न धुना, राजन मल्हन , सामाज सेवक सुमित कलियाँ , रुचि, अंजू कोहली, रूपिका कोहली, रितु कोहली, पन्किल कोहली,र शर्मा, अनु शर्मा, रानी शर्मा, मुस्कान धुना, जनीतअर्पिता,टुमपा सोनिया,निशा, नीलम खान, आशीमा शर्मा,कमलेश, अनीता, अदिति, शालू, द्वारिका शर्मा, गीता, सोनिया, नेहा के साथ साथ और भी भक्तजन मौजूद रहे।

![]()






