

जालंधर 16 अगस्त:- ए.एन. गुजराल नारी निकेतन में तीज की गूंज ए.एन. गुजराल नारी निकेतन जालन्धर में तीज का त्यौहार पारम्परिक रिवायत व उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर करवाए गए समारोह में ‘अजीत प्रकाशन समूह’ के सीनियर एग्जीक्यूटिव व नारी निकेतन ट्रस्ट की महासचिव श्रीमती गुरजोत कौर, ट्रस्टी अनुराधा सोंधी व सी.ई.ओ. नविता जोशी ने विशेष तौर पर शिरकत की। समारोह दौरान एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया जिसमें लड़कियों ने तीज व सावन माह से संबंधित गीतों के अतिरिक्त गिद्दा व भंगड़ा डाल कर समारोह को बुलंदियों पर पहुंचा दिया। समारोह का समूह सदस्यों ने भरपूर आनंद लिया तथा वहां
उपस्थित वणजारे से लड़कियों ने चूड़ियां भी चढ़वाईं तथा प्रबंधकों द्वारा उनको विभिन्न प्रकार के तोहफे देकर सम्मानित किया गया। समारोह में नारी निकेतन की लड़कियों के अतिरिक्त यहां से विवाह करवाकर विदा हुईं लड़कियां रेनू, जसप्रीत, अरशदीप, अमृत,
कदम्बरी, शोभा, सुनीता, रितू, ममता, बिंदिया, प्रीति, अरुणा, प्रियंका, कुसम ने परिवार सहित समारोह में शिरकत कर इसको और भी चार चांद लगा दिए। समारोह दौरान ससुराल से आई लड़कियों को ट्रस्टियों द्वारा विशेष तौर पर उपहार दिए गए तथा मिठाईयां बांटी गई। इस अवसर पर जसपाल कौर, रानी, अंजू बाला, गुरिन्द्र कौर, मोतिया, सुमन, कमला व नारी निकेतन स्टाफ के समूह सदस्य उपस्थित थे।


