

जालंधर:–ननचाहल वंश के जठेरे बाबा जगला जी महाराज का जोड़ मेला 1 सितंबर को धुमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा l जिसके चलते सभी सदस्यों क़ी एक मीटिंग जालंधर – दिल्ली हाइवे पर स्तिथ गांव पायल के ननचाहल शिव मंदिर मे हुई l मीटिंग मे सभी सदस्यों ने शिरकत करते हुए मेले को बेहतर बनाने के तहत अपने अपने विचार रखे l इस दौरान गवर्निंग बॉडी मेंबर संजीव, रमेश ननचाहल ने मीटिंग क़ी अध्यक्षता करते हुए बताया क़ी 1 सितम्बर को गांव पायल स्थित बाबा जगला जी के पावन स्थल पर मेला धूमधाम से मनाया जाएगा l जिसमे सबसे पहले झंडा चढ़ाने क़ी रस्म अदा होंगी, तदोउपरान्त हवन व भजन कीर्तन होगा व बाबा जी को ननचाहल वंश के लोग प्रसाद चढ़ा पूजा अर्चना करेंगे l
इस दौरान भक्तो के बैठने का उचित इंतजाम किए गए है l
बाबा जी का अटूट भंडारा भी चलेगा l
इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों मे लख प्रकाश, प्रिन्स ननचाहल, राजीव ननचाहल सोनू व अन्य उपस्थित थे।

