

जालंधर/लुधियाना 11 अक्टूबर (विष्णु) विदेश भेजने के नाम पर महिला के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में डिवीजन नंबर 6 की पुलिस ने जालंधर के एक ट्रेवल एजेंट के खिलाफ पर्चा दर्ज किया है। मामले संबधी जानकारी देते हुए पीड़ित महिला मनप्रीत कौर वासी जनता नगर गिल रोड ने बताया कि उसने जुलाई महिने में पुलिस कमिश्नर दफ्तर में शिकायत दी थी कि उसने आरोपी ट्रैवल एजेंट से इटली जाने के लिए बात तय की थी। जिसके चलते उसने अलग-अलग समय पर 7,42000 रूपए ट्रेवल एजेंट को दिए थे। उसके बाद ट्रैवल एजेंट की तरफ से उसे एक अपॉइंटमेंट लेटर दिया गया अपॉइंटमेंट लेटर में बताएगी तारीख के आधार पर जब वह वीजा दफ्तर पहुंची तो उसे पता चला कि उसे दिया गया अपॉइंटमेंट लेटर नकली है जिसके बाद जब ट्रैवल एजेंट से संपर्क किया तो आरोपी एजेंट ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद उसे पता चल गया कि उसके साथ एजेंट ने धोखाधड़ी की है फिर पुलिस कमिश्नर में शिकायत देने के बाद थाना नंबर 6 में शिकायत को मार्क किया गया जिसके चलते मंगलवार को सिटी केयर का निर्मल इमीग्रेशन, जालंधर के मालिक आरोपी ट्रैवल एजेंट सोनू पुत्र कमलेश वासी ग्रीन पार्क, जालंधर मलिक पर इमीग्रेशन एक्ट के तहत पर्चा दर्ज कर लिया गया है फिलहाल आरोपी एजेंट के गिरफ्तारी नहीं हुई है।


