वार्ड नंबर 37 से कांग्रेस उम्मीदवार के हक में चुनाव प्रचार करने पहुंचे सांसद चरणजीत सिंह चन्नी

जालंधर 19 दिसंबर (विष्णु) नगर निगम चुनाव की तारीख को सिर्फ दो दिन बाकी रह गए हैं। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे ही  सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी अलग-अलग तरीके से अपने इलाकों में जोरों शोरों से  प्रचार कर रहे हैं। इसी तरह कैंट हलके के अंतर्गत आते वार्ड नंबर 37 से कांग्रेस की उम्मीदवार बीबी सरबजीत कौर बिल्ला के हक में प्रचार करने के लिए वीरवार को जालंधर से सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पहुंचे। इस डोर टू डोर प्रचार के दौरान इलाका निवासियों ने काफी समर्थन भी दिया है। प्रचार दौरान चेन्नई जिंदाबाद के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। वही इलाका निवासियों ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनके वार्ड का विकास सरबजीत कौर बिल्ला ही करेंगे। इसलिए वह अपने वार्ड के विकास के लिए एक एक वोट डालकर  उन्हें भारी बहुमत से जीत हासिल करवाएंगे।
 चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रचार करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री व जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी खुद पहुंचे। जिन्होंने प्रचार शुरू करने से पहले इलाके में स्थित गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका। चन्नी ने कहा कि हर शुभ काम करने से पहले गुरु महाराज जी का आशीर्वाद लिया जाता है। इसी तरह आज भी गुरुद्वारा साहिब में माता टेकर उम्मीदवार की जीत के लिए प्रार्थना की गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जैसे जालंधर वासियों ने उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें भारी बहुमत से जीत हासिल करवाई थी। इसी तरह उनके सभी उम्मीदवारों पर जालंधर वासी विश्वास जाता रहे हैं। चुनाव वाले दिन सभी कांग्रेस के उम्मीदवारों को ही भारी बहुमत से जीत हासिल करवाएंगे। इसी के साथ मेयर भी हम अपनी ही पार्टी का बनाएंगे।कांग्रेस के उम्मीदवार सरबजीत कौर बिल्ला ने बताया कि पार्टी ने उन पर काफी विश्वास जिताया है। इसीलिए उन्हें पार्षद की टिकट दी गई है। उन्होंने कहा कि इसी तरह उनके इलाका निवासी भी उन पर काफी विश्वास जीता रहे हैं। उन्होंने वादा किया कि जैसे ही वह पार्षद बनते हैं तो इलाके के सभी समस्याओं को हाउस में लेकर जाएंगे। जिससे सभी समस्याओं का हल करवा कर अपने वार्ड का विकास करवाएंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *