

जालंधर:-जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने वल्ड पावरलिफ्टिंग में जाने से पहले जालंधर के दो खिलाड़ियों को सम्मानित किया। डीएसओ गुरप्रीत सिंह ने बताया कि थाईलैंड में वल्ड चैंपियनशिप का अायोजन नवंबर के पहले हफ्ते में किया जा रहा है। जिसमें जालंधर के दो खिलाड़ी अमान सलमानी और मनीष कलेर पार्टिसिपेट करेंगे। उन्होंने बताया कि पंजाब खेल विभाग की तरफ से पंजाब का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को हमेशा मोटिवेट करने के साथ कैश अवार्ड, डाइट व अन्य सुविधाएं दी जाती है। खिलाड़ियों को वल्ड चैंपियनशिप में लौटने के बाद सरकार की तरफ से जो भी कैश अवार्ड होगा उसके लिए इनका नाम हैड अाफिस भेजा जाएगा। गौर है कि पिछले साल भी जालंधर के अमान सलमानी ने 90 किलो वेट कैटेगरी में पाकिस्तान को हराकर जीत हासिल की थी। अमान ने 90 किलो वेट कैटेगरी में 200 किलो डेडलिफ्ट, 150 किलो फुल स्कवैट, 140 किलो बेंच प्रेस लगाई थी। इस बार भी अमान की बैहतर तैयराी है और उम्मीद है कि वल्ड चैंपियनशिप में जालंधर का नाम रोशन करेगा। वहीं मनीष कलेर ने भी अपनी कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि खेडा वतन पंजाब दीयां में भी पावरलिफ्टिंग को शामिल किया गया है, अगले साल इसमें बेहतरीन खिलाड़ियों की मौजूदगी को दर्ज करवाया जाएगा। वहीं जालंधर में अगले महीने वालीबाल और चैस की मेजबानी करेगा जिसे लेकर सभी कोचों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इस मौके पर नासिर सलमानी भी मौजूद रहे।


