

जालंधर 18 दिसंबर (विष्णु) नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 38 के आम आदमी प्रत्याशी मलकीत सिंह ने आज मीठापुर, पंजाबी बाग एक्सटेंशन में डोर टू डोर प्रचार किया इस अवसर पर लोगों का भरपूर प्यार और समर्थन मिला। मीठापुर के पंजाबी बाग एक्सटेंशन चुनाव प्रचार के दौरान कई धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं ने सरपंच मलकीत सिंह को समर्थन देकर पार्षद बनाने का वादा किया, इस दौरान मलकीत सिंह ने पंजाबी बाग एक्सटेंशन के प्रधान,
और सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के प्रधान का धन्यवाद करते हुए उनके वार्ड को खूबसूरत और विकासशील बनाने का वादा किया।


