

जालंधर के वार्ड नंबर 24 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार Amit Dhall ने भाजपा के वरिष्ठ महिला कार्यकर्ता लद्दी ढल्ला, गुरमीत सिंह ढल्ला, राहुल ढल्ला को आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया।
पार्टियों की नीति से खुश होकर अलग-अलग पार्टी से कार्यकर्ता हो रहे है शामिल :- अमित ढल
मीडिया से बातचीत के दौरान आमिल ढल ने कहा कि अलग-अलग पार्टीयों से कार्यकर्ता आप की नीतियों से खुश होकर शामिल हो रहे है। पंजाब में आप की सरकार आने के बाद विकास के कार्य बहुत हुए है। जिसको देखकर आप मे शामिल हो रहे है। बता दे कि नार्थ हल्के से भाजपा के कार्यकर्ता शामिल होने अमित ढल को बहुत मजबूती मिलेगी

