जालंधर 19 दिसंबर (विष्णु) नगर निगम चुनाव 21 दिसंबर को होने जा रहे है चुनाव में कुछ ही समय रह गया है। वार्ड नंबर 37 से कांग्रेस की उम्मीदवार सरबजीत कौर बिल्ला की ओर से सब्बोवाल, अर्बन फेस टू में डोर टू डोर प्रचार व मीटिंग की गई। प्रचार ने एक बड़ी रैली का रूप ले लिया। यह देख विरोधियों के होश उड़ गए।
उम्मीदवार के सरबजीत कौर के पति जसविंदर सिंह बिल्ला गरीबों के लिए मसीहा थे
बता दे कि जसविंदर सिंह बिल्ला अपने समय में गरीबों के लिए मसीहा थे। क्योंकि उन्होंने अपने समय में गरीबों के लिए बहुत काम करवाया है। चाहे जरूरतमंद लड़कियों की शादी करवाना हो या किसी भी प्रकार का मदद करने को हमेशा तत्पर रहते थे। यह कह लो कोई भी गरीब जरूरतमंद व्यक्ति जब घर आते थे तो खाली हाथ वापिस नही जाते थे।
इलाके में कारवाया है विकास का कार्य
गौर हो कि उम्मीदवार सरबजीत कौर बिल्ला की ओर से सब्बोवाल व इलाके समेत अपने वार्ड में विकास का कार्य करवाया है। जिस कारण वार्डवासी भी बहुत खुश है।
सरबजीत कौर बिल्ला बड़ी लीड से जीतेंगे :- अजय कांडा
मीडिया से बातचीत के दौरान इलाका निवासी अजय कांडा ने बताया कि उन्होंने वार्डवासियों के लिए विकास का बहुत काम करवाया है। सब्बोबाल व बाबा माखन शाह लुबाना में स्ट्रीट लाइट, सड़कें व सीवरेज का काम करवाया है।
फेस टू में भी विकास का कार्य बहुत हो चुका है। हम फिर से पार्षद के रूप में देखना चाहते है। बड़ी लीड से उम्मीदवार सरबजीत कौर बिल्ला जीत रहे है। जिस कारण विरोधियों के होश उड़ गए है।
बड़ी लीड से होगी जीत :- सरबजीत कौर बिल्ला
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बड़ी लीड से हमारी जीत होगी। क्योंकि लोग बहुत समर्थन दे रहे है। जिस कारण प्रत्याशी के बोखलाहट साफ नजर आ रही है। वार्ड में विकास का काम लगभग सभी हो चूके है। मात्र कुछ काम है जो आने वाले समय में जीत कर पहल के आधार पर करूंगी। आम आदमी पार्टी के होते हुए यह तीन साल में कितना विकास हुआ है सब भली भांति जानते है। इस बार भी नगर निगम में कांग्रेस का ही मेयर होगा।