जालंधर 20 दिसंबर (विष्णु): नगर निगम चुनाव 21 दिसंबर यानी कल है। प्रचार करने का समय थम गया है। लेकिन दो से चार लोग उम्मीदवार के साथ घर-घर जाकर वोट पाने की अपील कर सकते है। जिसके संदर्भ में वार्ड 83 के एरिया में वोट मांगने की अपील करते हुए शिरोमणि अकाली दल उम्मीदवार रुपिंदर कौर गिल ने कहा कि हमें वोट देकर जीताओ विकास का कार्य पहल के आधार पर करूंगी। क्योंकि वार्ड में अभी भी कई काम है जो नही हुए टूटी हुई सड़कों व सिवरेज की समस्याओं से आम जनता परेशान है।