जालंधर शहर के पाश इलाके अर्बन एस्टेट फेज-2 में किसी भी हालत में कूड़ा डंप नहीं होने दिया जाएगा:-प्रगट सिंह

जालंधर शहर के पाश इलाके अर्बन एस्टेट फेज-2 में किसी भी हालत में कूड़ा डंप नहीं होने दिया जाएगा। यह आश्वासन जालंधर कैंट विधायक परगट सिंह ने इलाके के प्रमुख लोगों के प्रतिनिधिमंडल को दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान अर्बन एस्टेट फेज-2 में जिस स्थान पर सीवेज प्लांट था, वहां पर फायर ब्रिगेड कार्यालय बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था, लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि इस जगह पर फायर ब्रिगेड का प्रस्ताव इसलिए बनाया गया था। एक तरफ जालंधर शहर का विस्तार साइड की ओर हो रहा है तो दूसरी तरफ जालंधर कैंट हलके के 11 गांव शहर की सीमा में आ गए हैं।
किसी भी अप्रिय घटना के दौरान इन इलाकों में फायर ब्रिगेड की सुविधा आसानी से मिल सकती है। लेकिन मौजूदा निकम्मी सरकार जनता के मुद्दों को पूरी तरह से भूल चुकी है। उन्होंने कहा कि अर्बन एस्टेट फेज-2 में किसी भी तरह से कूड़ा डंप नहीं बनने दिया जाएगा और कांग्रेस सरकार आने पर इस जगह पर फायर ब्रिगेड स्टेशन बनाया जाएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में सरबजीत कौर पूर्व पार्षद, एडवोकेट एचएस रंधावा प्रधान, रणवीर काउंसिल महासचिव, जेएस राय सीनियर मीत प्रधान, अमरजीत सिंह सचदेवा, अशोक सचदेवा, परशान सिंह डीएसपी सेवानिवृत्त, अवतार सिंह डीएसपी सेवानिवृत्त, लखविंदर काहलों, सुखशरण सिंह व अन्य शामिल रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *