

जालंधर 8 मार्च (विष्णु) 120 फूटी रोड स्थित तारा पैलेस के किराएदार ने एक बार फिर नगर निगम के बिल्डिंग विभाग द्वारा सील किया हुआ बिल्डिंग के दोबारा ताले तोड़कर भगवंत मान सरकार को खुला चैलेंज किया है। मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच टीम ने तारा पैलेस को एक बार फिर सील कर दिया लेकिन जैसे ही पहले सील होने की खबर तारा पैलेस के किराएदार को पता लगा उसने अपने कुछ साथियों को बुलाकर दोबारा सील तोड़ दिया। गौरतलब है कि नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच टीम ने 27 फरवरी को भी उक्क्त पैलेस को सील किया था लेकिन पैलेस के किराएदार ने एक भाजपा नेता की शह पर सील किए हुए ताले तोड़कर बाहर फेंक दिया था। उधर इस संबंध में नगर निगम के महापौर वनीत धीर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोबारा दोबारा पैलेस सील तोड़ने की सूचना मिल चुकी है और उत्त पहले संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

