

जालंधर 24 मार्च (विष्णु) थाना मकसूदा पुलिस ने जाली इकरारनामा लगाकर पुलिस को गुमराह करने वाले दो सगे भाइयों पर मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव रायपुर रसूलपुर के रहने वाले स्वर्गीय हरबंस सिंह पुत्र रग्गा सिंह ने अपना पहले से लगाया हुआ ईटों का भट्ठा स्वर्गीय चरणजीत सिंह टूर सूत्र बलचरण सिंह को किराए पर दिया था कुछ समय पहले स्वर्गीय चरणजीत सिंह टूर ने अपने बेटों और अन्य लोगों से मिलकर ईटो का भट्टा तोड़ते हुए खुर्द बुर्द किया था जिस पर स्वर्गीय हरबंस सिंह के बेटे गुरमेल सिंह और गुरमेल सिंह के अटॉर्नी परमजीत सिंह की शिकायत पर मुकदमा नंबर 130 मिति 16 -10-22 थाना मकसूदा में मामला दर्ज हुआ था उसी मुकदमे को कैंसिल करवाने और कानूनी मामलों में से बचने के लिए स्वर्गीय चरणजीत सिंह टूर के बेटे बलशेर सिंह टूर और बलकरण सिंह टूर ने दरखास्त देकर जाली तीन इकरारनामा लगाकर पुलिस को गुमराह किया था और जिस पर स्वर्गीय हरबंस सिंह के जाली दस्तखत किए गए थे यह बात पता चलने पर गुरमेल सिंह के अटॉर्नी परमजीत सिंह ने मानयोग डीआईजी जालंधर को date 28-8-24 को शिकायत देकर बलशेर सिंह टूर और बलकरण सिंह टूर पुत्र चरण सिंह टूर निवासी 557L मॉडल टाउन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की विनती की थी। जिस पर डीआईजी साहब ने इस दरखास्त को एसएसपी कपूरथला को मार्क कर दिया और ssp कपूरथला ने sp पीवीआई कपूरथला को जांच के आदेश दिए करीब 7 महीने की जांच के बाद एसपी PBI ने अपने रिपोर्ट में तीन इकरारनामा को जाली पाया गया और बलशेर सिंह टूर और बलकरण सिंह टूर के खिलाफ 420,465,468,471,120B के तहत मामला दर्ज करने की सिफारिश की इस पर एसएसपी कपूरथला ने अपने रिपोर्ट डीआईजी साहब जालंधर को भेज दिया जिसमें उन्होंने भी 420,465,468,471,120B के अधीन उक्त दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की सिफारिश की और इस पर डीआईजी साहब ने डीए लीगल जालंधर की राय लेकर एसएसपी जालंधर को कार्रवाई करने की आदेश दी इस पर ssp जालंधर rular ने थाना मकसूदा के थाना प्रभारी को मामला दर्ज करने की आदेश दिए जिस पर तिथि 22-3-25 थाना मकसूदा मुकदमा नंबर0060 अधीन धारा420,465,468,471,120B के तहत मामला दर्ज किया। फिलहाल दोनों आरोपी भाई घर से फरार चल रहे हैं।


