

श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के प्राक्तन आचार्य नित्यलीला प्रविष्ट ओम विष्णुपाद परमहंस 108 त्रिदंडीस्वामी श्रीमद भक्ति बल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज जी के शतवर्षिकी जनमोत्स्व के उपलक्ष्य में रास्ता मुहल्ला श्री सिद्ध बाबा बिल्लियां वाला मंदिर में 13 अप्रैल दिन रविवार को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक रक्तदान कैंप लगाया जा रहा हैं गौर हरि संकीर्तन मंडल के चेयरमैन श्री परमजीत वासन जी ने सभी मेंबर्स की इस रक्तदान कैंप की ड्यूटी लगाई और सभी को कहा कि इस रक्तदान कैंप में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि यह रक्त किसी जरूरत मंद व्यक्ति के काम आ सके मंडल के वाइस चेयरमैन ने बताया कि इस रक्तदान में सभी भक्तों के लिए अच्छी डाइट भी सभा की और से दी जाएगी और सभी के खान पान की व्यवस्था गौर हरि संकीर्तन मंडल के सेवादार ही करेंगे सभा के सभी सेवादारों ने विश्वास दिलाया कि हम सब मिलकर इस रक्तदान कैंप को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लेते हैं और संकीर्तन मंडल के महासचिव कुलदीप मेहता जी ने बताया कि यह हमारा पहला रक्तदान कैंप है इस के बाद भी हम सब हर महीने में एक बार गौ सेवा दीन दुःखी सेवा और संत सेवा करते रहेंगे और ठाकुर जी की सेवा में सभी भक्तों को लगाएंगे।


