

जालंधर:-अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के प्राक्तन आचार्यदेव नित्यलीला प्रविष्ट ॐ विष्णुपाद परमहंस 108 त्रिदंडीस्वामी श्री श्रीमद भक्ति बल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज जी का 101वा जन्मदिवस उनके गृहस्थ शिष्यों तथा श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल(रजि),जालंधर द्वारा रक्तदान करके चेयरमैन परमजीत कुमार , उप चेयरमैन परवीन कोहली,तथा प्रधान दिनेश दुआ सनी , महासचिव कुलदीप मेहता की अध्यक्षता में मनाया गया।जनरल सेक्रेटरी कुलदीप मेहता ने बताया इस रक्तदान शिविर की शुरुआत गुरुवंदना,वैष्णव वंदना और हरे कृष्ण महामंत्र द्वारा की गई।प्रधान दिनेश दुआ सनी ने कहा कि जिस प्रकार आत्मकल्याण के लिए श्री चैतन्य महाप्रभु जी द्वारा प्रदत्त श्री हरिनाम संकीर्तन सर्वोपरि मंगल का साधन है उसी प्रकार शरीर को तंदरुस्त तथा भजन शील रखने हेतु
समाजिक कल्याण के लिए रक्तदान को महादान माना गया है।उन्होंने कहा 13 अप्रैल को श्री सिद्ध बाबा बिल्लियां मंदिर रास्ता मोहल्ला ,जालंधर में प्रातः 11.00बजे से 03.00बजे तक सिविल हॉस्पिटल,जालंधर के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 58 सत्संगिओ,समाजिक कार्यकर्ताओ तथा सहयोगियों ने 58 यूनिट ब्लड के दिये।इस मौके पर आम आदमी पार्टी नार्थ के इंचार्ज दिनेश ढल्ल, भाजपा नेता के डी भंडारी,बीजेपी से अमरजीत सिंह अमरी, रूद्र सेना संगठन से मोहित जी, पार्षद विकास तलवार, कांग्रेस नेता रोहन चड्ढा, समाज सेवक हितेश चड्ढा, आप नेता वॉर्ड इंचार्ज दीपक जी, समाज सेवक अनुपम शर्मा, नीरज कश्यप, एडवोकेट मोहित भारद्वाज, अशोक अनुज,ने मंडल के हो रहे कार्यों की जानकारी ले कर उनके कार्यों की सराहना भी की और कहा कि हम आपके साथ हमेशा अच्छे कार्यों के साथ चलेंगे इस के अतिरिक्त परवीन कोहली,नीरज कोहली,अमरजीत सिंह ,जेन्किल कोहली,मनीष भारद्वाज,दविंदर शर्मा,दीपक शर्मा,नरिंदर कुमार,पंकज स्याल,रोहित घई, मनीष कुमार , रमन अरोड़ा, विपुल सिसोदिया, गोबिंद शर्मा, गौरव कोहली, कार्तिक शर्मा, वासु नागपाल, विशाल कालिया आदि उपस्थित थे।सभी रक्तदाताओं को श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल द्वारा रक्तदान के बाद एक अच्छी डाइट भी दी गई और सभा के सदस्य मुनीश भारद्वाज, मिंटू भाखडी, ने सभी के सहयोग का धन्यवाद किया और यानकिल कोहली, नरेंद्र कालिया, दीपक शर्मा, मुनीश शर्मा, पंकज सियाल, वासु नागपाल,ने कहा आने वाले समय मे मंडल परमार्थ सेवा के साथ साथ समाज सेवा के कार्य भी करता रहेगा। रक्तदान करने वाले पंकज कुमार, हरीश चौहान, अशोक कुमार, दविंदर भाखड़ी, विनीत अरोड़ा, विशाल कालिया, अर्जुन, आकाश मल्होत्रा, विक्की, विशाल, अश्विनी कोमल, सुभाष चंद्र, सुखप्रभ सिंह, चंदन पूरी, दीपक शर्मा, अभिषेक, समीर, विवेक नागपाल, कार्तिक शर्मा, दीपक दुग्गल, अश्विनी गोंदी,विकास नागपाल, विकास भारद्वाज, रोहित मट्टू, रोहन चड्ढा, अशोक बाहरी, दक्ष चुग, दीपक कोचर, विकास भंडारी, अमित सिंह, विशाल शर्मा, समीर, अनमोल कुमार, राजू सेठी, कुलदीप, हितेश चड्ढा, दीपक कुमार, धीरज सेठी, राघव मल्होत्रा, रमन अरोड़ा, विपुल सिसोदिया, नरेंद्र कालिया, सनी दुआ,अश्विनी कुमार, काजल शर्मा, पुनीत ग्रोवर, अशोक अनुज,और अन्य भक्त भी शामिल रहे।


