हरि बोल की गूंज से कृष्णामयी हुआ सेंट्रल टाउन क्षेत्र.

जालंधर 01मई:-  समस्त सनातन जगत के आराध्य भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम के जन्मोत्सव एवं अक्षय तृतीया के उपलक्ष में गीता मंदिर,सेंट्रल टाउन में हरिनाम संकीर्तन करवाया गया.जिस में श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल (रजि) की ओर से हरिनाम संकीर्तन किया गया..
सुभल सखा दास,कुलदीप मेहता,दविंदर भाकरी और मनीष भारद्वाज ने गुरु वंदना और वैष्णव वंदना से कीर्तन की शुरुआत की
इसके उपरान्त नीरज कोहली,नरिंदर कालिया और गोविंद शर्मा ने हरे कृष्ण महामंत्र गाया कीर्तन के साथ ही भक्त आनंद के साथ झूम रहे थे
कुलदीप मेहता ने हरि कथा में अक्षय तृतीया तिथि का महत्व बताया और भगवान परशुराम के बारे उनका चरित्र बताया ओर बांके बिहारी जी का नाम उचारण किया और जगन्नाथ भगवान् के संकीर्तन के साथ साथ नामकी महिमा बताई इसके उपरान्त राजन शर्मा ने ‘पार करेंगे नैया रे भजो कृष्ण कन्हैया रे, ‘गोपाला रे नंदलाला रे’ भजन गा आई संगत को झूमने पर विवश कर दिया. ओर साथ ही ठाकुर जी की लीलाओं का वर्णन किया
अंत में सनी दुआ ने कृपामयी करुणामयी राधे, जय राधे रमनबिहारी जी भजन गाकर कीर्तन में आई संगत को आत्मविभोर कर दिया.
ठाकुर जी की आरती के साथ कीर्तन को विश्राम दिया गया।
मंदिर समिति की तरफ से श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल के सदस्यों को स्मृति चिन्ह चुनरी के साथ सन्मानित किया गया।
बाद में लंगर प्रसाद की व्यवस्था भी की गई.
इस अवसर पर गीता मंदिर के सदस्य मनीष अग्रवाल, संजीव शर्मा,पंडित अयोध्या प्रसाद,पंडित संतोष,पंडित अमित शर्मा,जय प्रकाश के अलावा सनी दुआ, कुलदीप मेहता, राकेश चोपड़ा मनीष भारद्वाज, राजन शर्मा,,दविंदर भाकरी, नीरज कोहली, विकास भारद्वाज,विशाल भाटिया,विवेक भारद्वाज,नरिंदर कालिया,दीपक शर्मा,गोविंद,यांकिल कोहली,जतिन, वासु नागपाल, वासु सेठी, पंकज नैय्यर,रमन अरोड़ा, मुनीश शर्मा, गौरव कोहली,दीपक सेठी, संजय कालिया, डॉ मुनीश अग्रवाल,विशाल, राकेश मागों, अमरजीत डोले,गुरप्रीत,अजय जगोटा, किरण जगोटा,रेनू,ईशा दुआ,पंकिल,शैलजा, बबीता,सोनिया,राकेश चोपड़ा,सविता, देवांश,डॉ मनीष अग्रवाल,लवदीप,जय,सीमा,अजय और अन्य कृष्ण भक्त शामिल रहे!

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *