

जालंधर 1 मई:- पंजाब एक बूंद भी पानी दूसरे राज्य को नहीं देगा आज जिस तरह से पंजाब में पानी के मुधे पर सियासत भखी हुई है उस पर खास बात करते हुए आम आदमी पार्टी के सी नेता एवम जालंधर केंद्रीय से विधायक रमन अरोड़ा ने कहा केंद्र हमेशा ही पंजाब के लोगो के साथ धक्का कर रही है आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब और पंजाबियों के साथ दृढ़ संकल्प के साथ खड़ी है और पंजाबियों का बिलकु भी नुकसान नहीं होने देगी । विधायक रमन अरोड़ा ने कहा जिस तरह किसानी आंदोलन में पंजाब के किसानों ने एकजुट हो कर केंद्र को सबक सिखाया है केंद्र उसका बार बार बदला ले रही है और हमेशा ही पंजाब के हको के साथ धक्का कर रही है जिस प्रकार से केंद्र ने बी.बी एम्.बी के अधिकारी बदल कर हरियाणा को अधिक पानी देने के निर्देश दिए है ये पंजाब के साथ बिल्कुल ही भेदभाव और धक्का है पंजाब के लोग इस तरह के धक्के को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान के मार्गदर्शन में आम आदमी पार्टी के समूची सरकार पंजाब और पंजाब वासियों के साथ खड़ी है । इस घड़ी में पंजाब से एक भी बूंद पानी हरियाणा को नहीं जाने दिया जाएगा विधायक रमन अरोड़ा ने कहा जिस दिन से पंजाब में आम आदमी पार्टी के सरकार बनी है यह आपका हर वर्ग तरक्की और खुशहाली की ओर बढ़ रहा है जिसे देखते हुए भाजपा की केंद्र सरकार पंजाब से घृणा कर रही है ओर पंजाब के हको के साथ धक्का कर रही है जो किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा विधायक रमन अरोड़ा ने कहा यह पहली बार नहीं हुआ है जब केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने पंजाब के हितों के साथ धक्का करने की कोशिश की है इससे पहले किसानों को परेशान किया गया और आरडीएफ का पैसा तक रोका गया विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि पैसे से पंजाब के मंडियों को जाने वाले रास्तों की मरम्मत और नई सड़के बनती है लेकिन केंद्र की सरकार ने पंजाब के लोगों का ओर किसानों का ध्यान
ना रखते हुए सिर्फ़ पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार जो पंजाब की खुशी के लिए कार्य कर रही है उसके काम में रुकावट डालने के लिए पैसे को रोका और और अब जिस प्रकार से bbmb निर्देश पास कर हरियाणा को अधिक पानी देने की बात कही वह विधायक रमन अरोड़ा ने कहा बी बी एम बी में पंजाब का 60% हिस्सा है और पंजाब अपने हिस्से को और अपने हक को लेना बहुत ही अच्छे तरीके से जानता है । विधायक रमन अरोड़ा ने कहा केंद्र की भारतीय जनता पार्टी शायद इस गलतफहमी में है पंजाब के लोगों को दबा कर पंजाब के किसानों के साथ धक्का करके पंजाब में लोगों को परेशान करेगी लेकिन वह भूल रही है कि पंजाब में उसे ही संघर्ष से प्रेरित है और पंजाब के लोगों ने
हमेशा ही हर समस्या का डटकर सामना किया है विधायक रमन अरोड़ा ने कहा आज देश देश के खुशहाली तरक्की ओर विकास में सबसे बड़ा योगदान आप का है चाहे पंजाब का किसान है चाहे पंजाब का फौजी लेकिन पंजाब ने हमेशा ही देश के हितों के लिए अपने बलिदान दिए हैं लेकिन इस बात का एहसास ले शायद भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की सरकार को नहीं है । विधयक रमन अरोड़ा ने कहा केंद्र की सरकार घमंड में है की लगातार केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है लेकिन उन्हें इतनी समझ नहीं है पंजाब का हर एक व्यक्ति पंजाब के लिए जीता है मुख्यमंत्री सरदार भगवत सिंह मान ने उसे दिन से पंजाब के मुख्यमंत्री की भाग दौड़ संभाली है एक ही लक्ष्य है कि पंजाब का हर वर्ग खास तौर पर गरीब वर्ग किसान ओर हर वो व्यक्ति जो पंजाब में रहता है पंजाब का वासनिक है पंजाब लिए जीता है की तरक्की और उसकी खुशहाली के लिए कार्य करना और खुशहाली और तरक्की की राह में धक्का केंद्र सरकार करेगी का परिणाम भुगतान के लिए तैयार रहे । विधयक रमन अरोड़ा ने कहा मुख्य मंत्री सरदार भगवंत सिंह मान नेतृत्व में आज अभी विधायकों की एक बैठक हुई है जिस में यह प्रण लिया गया है कि पंजाब के लोगो के हक्को की रक्षा के लिए जिस भी हद तक जाना पड़े आम आदमी पार्टी की सरकार जाएगी । विधयक रमन अरोड़ा ने कहा आने वाले दिनों में मुख्य मंत्री सरदार भगवंत सिंह मान के निर्देशो अनुसार पंजाब के हाक्को की रखी के लिए हर पार्क के संघर्षों के लिए हम तैयार हैं।

