गांव जैतेवाली में अवैध कॉलोनी काटकर सरकार को लगाया मोटा रगड़ा,पुडा द्वारा दो बार कार्रवाई करने के पश्चात तीसरी बार बनकर तैयार हुई कॉलोनी

जालंधर 2 मई (विष्णु) पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करवाने का दावा कर रही है लेकिन इसके विपरीत कुछ लोग अपने फायदे के लिए सरकार के खजाने को खाली करवाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जालंधर के निकटवर्ती गांव जैतेवाली में देखने को मिला जहां पुडा के अफसर के मिलीभगत के चलते दो खेत में अवैध कॉलोनी काटकर आम आदमी पार्टी सरकार को मोटा रगड़ा लगा दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस कॉलोनी पर पहले भी दो बार कार्रवाई हो चुकी है लेकिन पुडा के अवसर की मिली भगत के चलते यह कॉलोनी दोबारा काट कर तैयार हो गई और आधा दर्जन से ज्यादा प्लांट भी बिक चुके हैं। कॉलोनाइजर  इतना सातर है कि उसने कच्ची मिट्टी के सड़क बनाकर आसपास  निसान देही बनाकर कॉलोनी काटना आरंभ कर दिया जिसमें कहीं प्लांट बिक भी चुके हैं। सूत्र बताते हैं कि उक्त कॉलोनाइजर द्वारा करीब 90000 मरले के हिसाब प्लाट बेचने आरंभ कर दिया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *