आंतकवाद का समर्थन करने वाले तुर्की और अज़रबैजान का बहिष्कार करे भारती लोग-रोहित जोशी

जालंधर:-शिवसेना बाला साहिब ठाकरे शिंदे गुट के प्रदेश कार्यकारी अधक्ष्य रोहित जोशी ने पाकिस्तान से तनाव के बीच बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा कि तुर्की और अजरबैजान जैसे देश आतंकवाद के साथ खड़े हैं।भारत ने हमेशा तुर्की को समर्थन दिया है।उनकी अंदरूनी समस्याओं में भी भारत हमेशा संवेदनशील रहा है लेकिन तुर्की,पाकिस्तान को समर्थन देने की भूमिका में है।उन्होंने कहा कि हमारे देश से लगभग पांच लाख से ज्यादा पर्यटक तुर्की और अज़रबैजान में जाते हैं।ये सिर्फ पर्यटन नहीं बल्कि आपके लिए रेवेन्यू है ये ना भूले।फिर भी तुर्की ने पाकिस्तान को बिना शर्त समर्थन दिया है।रोहित जोशी ने कहा कि शिवसेना शिंदे गुट की मांग है कि भारत में तुर्की एयरवेज पर बैन लगा दें।जल्द इस सन्दर्भ में मंत्रालय को पत्र लिखकर मांग करेंगे।साथ ही इन देशों का हमारे पर्यटकों को बहिष्कार करना चाहिए।साथ ही रोहित जोशी ने दावा किया है कि देश और देशवासियों के हित में शिवसेना शिंदे पार्टी हमेशा नंबर वन रही है,फिर चाहे वो पहलगाम आतंकी हमले में फंसे पर्यटकों को मदद पहुंचाना हो या फिर देश के खिलाफ भूमिका लेने वालों को सबक सिखाना हो,महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे हमेशा आगे रहे हैं।रोहित जोशी ने भारतीओ को तुर्की और अज़रबैजान ना जाने की अपील अपील करते हुए कहा कि जैसा कि हाल ही में पाकिस्तान ने कथित तौर पर भारत पर हमला करने के लिए तुर्की के ड्रोन का इस्तेमाल किया था।उन्होंने भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता दिखते हुए कहा कि हमें सशस्त्र बलों का समर्थन करना चाहिए,राष्ट्र का समर्थन करना चाहिए और दुनिया को बताना चाहिए कि हम एक हैं।उन्होंने कहा कि हाल ही में पाकिस्तान ने कथित तौर पर भारत पर हमला करने के लिए तुर्की के ड्रोन का इस्तेमाल किया था।उन्होंने कहा सभी सच्चे भारतीओ को आंतकवाद का समर्थन करने वाले तुर्की और अज़रबैजान का हमेशा के लिए बहिष्कार करते हुए सच्चे भारती होने का परिचय देना चाहिए।रोहित जोशी ने भारती लोगो से कहा अब अजरबैजान और तुर्की को अब भारतीय भावना की ताकत को दिखानी चाहिए।हमें अपनी छुट्टियों की योजनाओं से इन गंतव्यों को पूरी तरह से हटा देना चाहिए।रोहित जोशी ने आगे कहना आज देश का मनोबल बहुत ऊंचा है और हर कोई हमारी सेना के साथ मजबूती के साथ खड़ा है।ऐसे वक्त में अगर कोई देश हमारे दुश्मन का साथ देता है,तो वो हमारे ही खिलाफ है।उन्होंने लोगों से कहा है कि इन देशों में ट्रिप के लिए ना जाएं।उन्होंने आगे कहा दुख की बात है कि ये देश पाकिस्तान का साथ देकर भारत के खिलाफ खड़े हो रहे हैं।उन्होंने कहा है कि भारत तुर्की के नागरिकों को कोई भी ठहरने की सुविधा न दें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *