जालंधर:- नकोदर रोड के नजदीक अजीत नगर पार्क में पानी के नए ट्यूबवेल का उद्घाटन विधायक रमन अरोड़ा ने शुक्रवार दोपहर को बुजुर्ग महिला व इलाक़ा निवासियों से करवाया। इस मौके विधायक रमन अरोड़ा के साथ आप वॉलिंटियर व इलाका इंचार्ज विजय वंसल, सुरजिंदर सिंह (सोनी) मौजूद रहे।इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि 14 लाख 60 हजार की लागत से अजीत नगर पार्क में पानी के नए ट्यूबवेल लगने से आस-पास के इलाका निवासियों को पानी की दिक्कत नही होंगी।उन्होंने कहा कि सेंट्रल हलके के शहर वासियों को गर्मी के मौसम में पीने वाले साफ पानी की कमी नहीं आने दी जाएगी।विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि जिस तरह क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान हुआ है, उसी तरह सीवरेज, नालियों और गलियों के लंबित कार्य भी आने वाले दिनों में पूरे करवा लिए जाएंगे।
इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि लोगों की समस्याओं को पहल के आधार पर सही करना मेरी प्राथमिकता है, और कहा कि आपकी कोई भी समस्या को नजर अंदाज नहीं बल्कि पहल के आधार पर सही किया जाएगा।
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि हर वार्ड में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास जारी हैं। और हर क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास जारी है।उन्होंने कहा कि सैंट्रल विधानसभा क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं में निरंतर विस्तार हो रहा है। जन-सुविधा के सभी कार्य प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं। पूरे विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल और अन्य जन सुविधाओं में अभूतपूर्व विकास हुआ है और आगे भी यह कार्य जारी रहेंगें।उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को पहल के आधार पर हल करना मेरी प्राथमिकता है।