शराब ठेकेदार पर लगा अपने ही करिंदे पर हमला कराने का आरोप, करीब डेढ़ महीने से इंसाफ के लिए थाने के चक्कर काट रहा है शिकायत करता, इस शराब ठेकेदार पर पहले भी लगा था अपने ही करिंदे पर हमला करने का आरोप

जालंधर 18 अगस्त (विष्णु) छोटे-मोटे चोर पकड़ कर वाहवाही लूटने वाली पंजाब पुलिस के कारनामे दिन प्रतिदिन चर्चा का विषय बनते रहते हैं लेकिन पुलिस लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए कितना सक्षम है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है परंतु ऐसा ही एक मामला रामा मंडी थाने से आ रही है जहां एक व्यक्ति इंसाफ लेने के लिए करीब डेढ़ महीने से थाने के चक्कर काट रहा है लेकिन पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने की बजाय शिकायतकर्ता पर ही दबाव बनाकर राजीनामा करवाने की फिराक में है। जानकारी देते हुए बलजिंदर सिंह उर्फ मिंटू पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सुलतानपुर लोधी ने आरोप लगाया है कि 3 जुलाई को उसकी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था गाड़ी वाले से राजीनामा करने हेतु 10,000 अपने दोस्त से लेने रामा मंडी जा रहा था वहां पर पहले ही घात लगाकर बैठे करीब 10 लोगों ने उसको बोलेरो गाड़ी में बैठा कर सूर्य एनक्लेव एक कोठी में ले गए जहां पर उन्होंने युवक को बंधक बनाकर मारपीट करते हुए लात तोड़ दिया और उक्त युवकों ने बलजिंदर सिंह को रामा मंडी थाने ले गए जहां पुलिस कार्रवाई करने की बजाय आरोपियों को छोड़ते हुए पीड़ित से कोरे कागज में साइन करवाएं। लेकिन बलजिंदर सिंह ने सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाते हेतु आरोपियों के खिलाफ रामा मंडी थाने में शिकायत दे दी परंतु आज डेढ़ महीने बीतने पर भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई बल्कि पुलिस आरोपियों से राजीनामा करने हेतु दबाव बना रही है। बलजिंदर सिंह ने यह भी आरोप लगाया है कि वह सुरेंद्र सोफी ग्रुप में काम करता था और उसने किसी कारणवश काम छोड़ दिया लेकिन शराब ठेकेदार इससे रंजिश रखते हुए उस पर हमला करवा दिया। उधर जांच कर रहे हैं यह ASI रूपलाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी डॉक्टरी मेडिकल उनके पास नहीं आया है जैसे ही डॉक्टरी रिपोर्ट उनके पास आएगा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *