गौ तस्करो पर पर्चा दर्ज नहीं हुआ तो शिवसेना बाला साहिब ठाकरे और शिवसेना राष्ट्रवादी देगी धरना :- रोहित जोशी, विनय कपूर

जालंधर :- आज  शिवसेना बाला साहिब ठाकरे के पंजाब प्रधान हरीश सिंगला के निशादेशो पर एक बैठक पंजाब कार्यकरणी अध्यक्ष रोहित जोशी के कार्यालय में रखी गईं | जिसमे शिवसेना राष्ट्रवादी के पंजाब प्रधान विनय कपूर और जिला अध्यक्ष मुनीश बाहरी विशेष रूप में शामिल हुए | जिसमे रोहित जोशी ने कहा की पंजाब में लगातार गौ हत्या और तस्करी बढ़ती जा रही है जिसे रोकने में सरकार और प्रशासन पूरी तरह से फेल है | उसके उलट ही अगर कोई हिन्दू नेता गौ तस्करो को पकड़ लेता है तो प्रशासन कार्यवाही करने में पूरी तरह आनाकानी करता है | जिसकी उदहारण 13 जून को हमने चौकी  दोसंज कला के अधीन आते एरिया में गौ मास पुलिस को पकड़वाया जिसपर आज तक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की इसलिए अब अगर प्रशासन ने 29 जून तक गौ तस्करो पर कार्यवाही नहीं की तो 30 जून को शिवसेना बाला साहिब ठाकरे और शिवसेना राष्ट्रवादी धरना देगी |
वही शिवसेना राष्ट्रवादी के पंजाब अध्यक्ष विनय कपूर ने कहा की सनातन धर्म में गौ को माता का दर्जा दिया गया है लेकिन कुछ लोग हिन्दुओ की भावनाओं से खिलवाड़ करने के लिए गौ हत्या करके और कुछ पैसो के लालच के लिए गौ मास की तस्करी करते है जिसे शिवसेना कभी बर्दाश्त नहीं करेगी | इसलिए अगर 29 तक आरोपियों पर पर्चा दर्ज नहीं हुआ तो 30 को शिवसेना राष्ट्रवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील तांगड़ी जी, शिवसेना बाला साहिब ठाकरे के पंजाब प्रधान हरीश सिंगला जी, गौ रक्षक दल के अध्यक्ष सतीश जी, शिवसेना राष्ट्रवादी के पंजाब चेयरमैन कपिल भारद्वाज, पंजाब उप प्रधान  जोगिंदर कपूर बिल्ला, बाला साहिब ठाकरे फ़िरोज़पुर से मिंकू चौधरी,रमन वडेरा समराला से , होशियारपुर  से रंजीत राणा, मुकेरिया से बंटी जोगी, लुधियाना से गगनदीप गग्गी, मोगा से मंगतराम माँगा, और बाकि जिलों से भी शिवसैनिक होंगे धरने में शामिल |इस मोके बैठक में जिला प्रधान प्रिंस बग्गा, युवा जिला प्रधान नवी तलवाड़, सचिव मनदीप सिंह और बाकि शिवसैनिक शामिल थे |

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *