



जालंधर | इनोसेंट हार्ट स्कूल (सी.जे.आर. ब्रांच) के छात्र श्रेयांश जैन ने जालंधर डिस्ट्रिक्ट शतरंज चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-13 वर्ग में प्रथम रनर-अप स्थान हासिल किया। यह दो दिवसीय प्रतियोगिता 4 और 5 अक्तूबर को जालंधर में आयोजित हुई थी।
श्रेयांश को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आकर्षक ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमैन डॉ. अनुप बोहरी, प्रिंसिपल सोनाली मनोचा, चेस कोच चंद्रेश बक्शी और क्लास इंचार्ज शालिनी ने श्रेयांश को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि श्रेयांश की यह सफलता पूरे स्कूल के लिए गर्व की बात है। हमारे विद्यार्थी न केवल पढ़ाई में बल्कि खेलकूद और अन्य गतिविधियों में भी लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। श्रेयांश की यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनेगी।
![]()






