

जालंधर: प्रभु प्रेमी वेलफेयर सोसाइटी की ओर से इलाके की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मोहल्ला सांग्रा के शिव पार्क में टाइल पत्थर लगवाने के काम के काम का शुभ आरंभ किया गया। इस मौके पर इलाके के पूर्व पार्षद दविंदर सिंह रोनी मुख्य मेहमान के रूप में उपस्थित रहे।पूर्व पार्षद दविंदर सिंह रोनी ने समिति की तरफ से करवाए गए इस काम की प्रशंसा करते हुए कहा कि वातावरण में काफी ज्यादा प्रदूषण बढ़ गया है। जिससे निजात पाने के लिए पार्क में साफ सफाई और उनके सौंदर्यकरण की काफी ज्यादा जरूरत है। ताकि लोग सुबह और शाम को पार्कों में आकर सैर कर सकें।यह हम सब का भी फर्ज बनता है,कि हम वातावरण को साथ और स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें।पूर्व पार्षद देवेंद्र सिंह रोनी के साथ इस मौके पर भूपेंद्र सांग्रा, अश्विनी मट्टू,हरपाल,ओम प्रकाश गिल, संजीव थापर मंटू सांग्रा, हरबैंस लाल थापर, राकेश ग्रेवाल, जगदीश गिल मौजूद रहें।


