



जालंधर फोटोग्राफर क्लब द्वारा आज दिवाली के उपलक्ष्य में एक प्रभावशाली कार्यक्रम का आयोजन प्रधान सुखविंदर नंदरा महासचिव अशोक नागपाल, कमलजीत सिंह भाटिया, ब्रिज अरोड़ा, अरविंदरपाल सिंह चावला
और संदीप तनेजा की देखरेख में स्थानीय होटल बसंत में करवाया गया। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह ने मनमोहक गीतों व रंगारंग कार्यक्रम से सभी का मनोरंजन किया। क्लब की ओर से सदस्यों को आई कार्ड बाटे गए। क्लब प्रधान सभी आए हुए फोटोग्रोफर्स को दीपावली की शुभकामनाएं दी और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

सभी अतिथियों का स्वागत बलबीर सिंह, कैशियर पवन कुमार, पी आर ओ अमन कुमार इत्यादि ने किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राहुल अरोड़ा प्रवीण महाजन, जगदीश, अनूप तनेजा, हरविंदर शर्मा, संजीव सचदेवा, जसपाल, मनजीत सिंह, विमल जीत, पवन कुमार, रमन मदान ने विशेष भूमिका निभाई। इस अवसर पर कर्मवीर सिंह संधू संबोधन किया उन्होंने सभी को
फोटोग्राफी की नई तकनीक के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर क्लब की ओर से सभी फाउंडर्स द्वारा क्लब को सहयोग देने मेंबर्स को सम्मानित किया गया।
फोटोग्राफी की नई तकनीक के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर क्लब की ओर से सभी फाउंडर्स द्वारा क्लब को सहयोग देने मेंबर्स को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर साहिल शिव शक्ति, गुलशन कुमार, बिट्टू शर्मा, गुरविंदर सिंह, महेंद्र पाल, तेजिंदर कुमार, प्रदीप जोशी, कीमत सिंह, सरबजीत सिंह, राजीव लूथरा टिंकू थापर इत्यादि बहुत से फोटोग्राफर उपस्थित हुए। मंच संचालन फाउंडर संदीप तनेजा जी ने किया।
![]()






