



श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से शुभ कार्तिक मास की मंगलमय प्रभात फेरी की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए प्रभात फेरी का आयोजन गांव लोहिया खास के प्राचीन शिव मंदिर में किया गया संकीर्तन का शुभ आरंभ तापस प्रभु, सनी दुआ, कुलदीप मेहता ,आदित्य मग्गो,जितेंद्र मोहन, गौरव कोहली ,नीरज कोहली,आकाश मल्होत्रा, बॉबी मेहता ने मंगलाचरण, गुरु वंदना, वैष्णव वंदना, और पंचतत्व से किया प्रभातफेरी की अध्यक्षता महंत श्री शिप्रा गिरी जी महाराज, और संत जय राम गिरि जी ने की
प्रभातफेरी में भक्तों का जन सैलाब उमड़ा और सभी लोहिया निवासियों ने पुष्पवर्षा कर महाराज, और भक्तों का ज़ोरदार स्वागत किया रास्ते में भक्तों की और से दूध, लड्डू, कचौड़ी का लंगर का आयोजन किया गया कुलदीप मेहता ने राधे-राधे गोविंद, गोविंद राधे, का संकीर्तन करते हुए संकीर्तन को आगे बढ़ाया और तापस प्रभु ने जय जय राधा रमन हरि बोल, जय जय राधा रमन हरि बोल, का
संकीर्तन करते हुए सभी भक्तों को झूमने पर विवश किया नीरज कोहली ने कृपामई, करुणामय, मेरी दयामई राधे, का संकीर्तन ज़ोर शोर से कर आई हुई संगत को आनंदित किया अंत में सनी दुआ जय गोबिंद, जय गोपाल, नाम हरि दा,गा,लो, जी प्रभात फेरी आई है के साथ साथ हरे कृष्ण महामंत्र करते हुए सभा को विश्राम दिया पालकी की सेवा रजत भल्ला और तापस प्रभु ने की इस अवसर पर कुलदीप मेहता, सनी दुआ, गौरव कोहली, यानकील कोहली, दीपक शर्मा, तापस प्रभु, जगन्नाथ प्रभु, शशिची दास, नवयुग
दास, सक्षम दास, निताई प्रभु, प्रवेश प्रभु, सागर प्रभु, डॉ अनिल कौशिक, राजेश बंसल, मोहित गुप्ता, पुरूषोतम लाल, दिनेश, विनोद बब्बू,, सुरिंदर जोशी, रूपेश सद्दी, विपन अरोड़ा, अर्जुन, सरदार अथी जी, रमन शर्मा, रवि शर्मा, निकुंज दास, रजत भल्ला, मुनीश शर्मा, निखिल गुप्ता, पुरूषोतम, गौरक्ष दुआ, हरीश सुधा, आकाश मल्होत्रा, सलिल कुमार, नंदन, गोवर्धन, राजेश, वीरू, देवगन मोहिंदर, अमर, नाती नाथ, सुशांत, मुनीश, वल्लभ भवनीत, राधे शाम सेठ, दिव्यांश शर्मा, कार्तिक शर्मा, रोहित घई, विवेक अग्रवाल, अंकुर, राकेश, जायसवाल मोहिंदर, प्रिंस बब्बर, राहुल चोपड़ा, पुनीत चोपड़ा अनिल कुमार, जगदीश चौहान, निखिल जैन, अशोक अनुज, अमन मेहता, नीतीश कुमार, संदीप शर्मा, शिवम् कुमार, राजू, सुभाष, ललित पांडे, मधुकर, मनु सिंग, धर्मप्रीत सिंह, हैप्पी मेहरा, सतपाल, गजानंद, दयासागर, राम स्वरूप, कुमार बिट्टू, समुद्री राकेश, कत्याल परिवार, रिद्धि घई, रिंपी पांडेय, ममता देवी, रितु कोहली, पन्किल कोहली, गीता दासी, अंचल, रीटा, रमनी शर्मा, ललिता प्यारी, पूनम नागपाल, काजल, गोमती शर्मा, काजोल, रिचा शर्मा, ईशा दुआ, हर्षिता दुआ, राज़ देवी, प्रकाश, माया, अनीता पांडेय, सुमन भगत, शिवानी, आरती, बबीता अग्रवाल, अंजू मदान, रेखा, संतोष, शम्मा चौहान, मानसी, प्रीति सागर, रोहिणी देवी, लवली दीदी, अंजू नारंग, नवनीत शर्मा, अच्छि कोहिनूर, मधु, अंजलि, रोज़ी, पल्लवी, बक्शी, निशिता, सीमा कोहली, सीमा सभरवाल, माधवी शर्मा, गोपिका दासी, अंचल गुप्ता, नंदिनी मल्होत्रा, पूजा पाठक, दिव्या, रजनी, दीदी लाड़ली, लक्ष्मी, अर्पिता, मौलवी नैयर, रूपा कपूर, सैंडी, सोहिता, उर्मिला देवी, के साथ साथ और भी भक्तजन इस प्रभातफेरी में शामिल हुए

![]()






