जय जय गोवर्धन, महाराज, तेरे माथे मुकुट, विराज रायो,के संकीर्तन से गदगद हुए गुलमर्ग कॉलोनी एक्सटेंशन निवासी

श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से कार्तिक मास की शुभ मंगल मय बेला में प्रभात फेरी का आयोजन गोवर्धन तिथि के दिन गुलमुर्ग कॉलोनी एक्सटेंशन से श्री अजय शर्मा, चाहत शर्मा, कशिश शर्मा,जी के निवास स्थान पर हुआ संकीर्तन का शुभारंभ सनी दुआ, नीरज कोहली, गोबिंद शर्मा, बॉबी मेहता ने मंगला चरण गुरु वंदना, वैष्णव वंदना से आरंभ किया प्रभातफेरी में कुलदीप मेहता ने हरिनाम संकीर्तन से सभी को भाव विभोर किया और कहा कि आज भगवान् ने गिरिराज जी को अपने छोटी सी उंगली पर धारण कर इंद्र का अभिमान समाप्त किया और सारे ब्रज वासियों ने कृष्ण की लीला के अदभुद दर्शन किए वहीं आकाश मल्होत्रा ने हरे कृष्ण महामंत्र करते हुए सभी भक्तों को झूमने पर विवश किया अंत में सनी दुआ ने जय गिरिराज, जय जय गिरिराज, गिरिराज धरण, मैं हूं तेरी शरण, के साथ साथ जय जय गोवर्धन महाराज, तेरे माथे मुकुट विराज रयो, का संकीर्तन करते हुए महामंत्र करके संकीर्तन को विश्राम दिया भक्त लोग संकीर्तन में आनंदित हो ख़ूब नृत्य कर रहे थे प्रभात फेरी कॉलोनी की परिक्रमा करते हुए बड़ी गुरु बहन नीना शर्मा के निवास स्थान पर गई जहां सभी ने परम गुरुदेव, गुरुदेव महाराज, ठाकुर जी प्रणाम करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया फ़िर दविंदर शर्मा, कपूर परिवार, पांडे परिवार, बंटी अरोड़ा, जुनेजा परिवार के घरों से होती हुई चाहत शर्मा जी के निवास स्थान पर सम्पन्न हुई मार्ग में सभी ने संकीर्तन का आनंद लेते हुए पुष्पों की वर्षों से भगवान की पालकी का स्वागत किया पालकी की सेवा रजत भल्ला, लक्की शर्मा, सागर प्रभु ने श्रद्धा के साथ की इस अवसर पर तापस प्रभु, निताई प्रभु, प्रवेश प्रभु, सागर प्रभु, आकाश मल्होत्रा, गौरव कोहली, यानकील कोहली, नीरज कोहली, दीपक शर्मा, सनी दुआ, चाहत शर्मा, लक्की शर्मा, रजत भल्ला, मुनीश शर्मा, गोबिंद शर्मा, राकेश मग्गो, बॉबी मेहता, विपुल सिसोदिया, आदित्य मग्गो, राज कुमार, दविंदर शर्मा, परवीन शर्मा, राजू राज, परमजीत सोनी, अर्व शर्मा, नीना शर्मा, सीमा कोहली, प्रिय शर्मा, रंजनी शर्मा, गौरी शर्मा, दीपिका, मुकुल दास, नवयुग दास, सक्षम दास, जगन्नाथ, हरि, रितु कोहली, पन्किल कोहली, गीता, सरोजिनी श्रद्धा,के साथ साथ और भी भक्तजन इस प्रभातफेरी में प्रभु सिमरन करते हुए चल रहे थे

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *