



जालंधर 22 अक्टूबर (विष्णु) थाना भार्गव कैंप पुलिस और एक्साइज की संयुक्त कार्रवाई में भार्गव कैंप के चपली चौक के निकट एक घर से 14 पेटी अवैध शराब बरामद की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजन कोहली जीता कोहली दोनों बाप बेटा पिछले लंबे समय से भार्गव कैंप सरकारी स्कूल के निकट अपने घर से आसपास के क्षेत्र में अवैध शराब सप्लाई करते थे जिसकी सूचना पुलिस और exice टीम को मिली इसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए 14 पेटी अंग्रेजी और देसी शराब बरामद की है पुलिस ने उनके कब्जे से एक ब्रेजा गाड़ी और हिमाचल की दो पेटी अवैध शराब भी बरामद की है और दोनों बाप बेटे को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।

![]()






