विधायक रमन अरोड़ा ने श्री दुर्गा पूजा व भगवान वाल्मीकि महाराज जी के प्रगट उत्सव के लंगर व शोभायात्रा में की शिरकत.

जालंधर 26 अक्टूबर (विष्णु) विधायक रमन अरोड़ा ने अमरीक नगर में श्री दुर्गा पूजा समिति एवं रामा मंडी में भगवान वाल्मीकि महाराज जी के प्रगट उत्सव पर विशाल लंगर में एवं दकोहा के वार्ड नंबर 12 के भगवान वाल्मीकि महाराज के प्रांगण से निकाली गई शोभायात्रा में विशेष तौर पर शिरकत की।
इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा के साथ मैडम राजविंदर कौर, रजनी माई जी, सना माई जी, शम्भू बाबा जी
आप वॉलिंटियर अमरदीप संदल, कमलेश कुमार, गौरव अरोड़ा, बलबीर बिट्टू, विक्की तुलसी, नमिंदर केसर भी मौजूद रहे।
विधायक रमन अरोड़ा ने सभी कमेटी मेंबर को बधाई देते हुए कहा कि वेद परमात्मा की वाणी है। वेदों में आपस में मिलजुल कर प्रेम एवं भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया गया है इसलिए हमें सभी बुराइयों को छोड़कर अच्छाइयों को अपनाना चाहिए।
उन्होंने ने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया तथा समाज में फैली विभिन्न सामाजिक बुराइयों जैसे दहेज प्रथा, बाल विवाह, छुआछूत आदि को दूर करने का प्रण लेकर स्वच्छ एवं सुंदर समाज बनाने का प्रण लिया।
इस दौरान सभी संस्थाओं द्वारा विधायक रमन अरोड़ा को सम्मानित भी किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *