

जालंधर 26 अक्टूबर(विष्णु)समाजसेवक व वरिष्ठ AAP नेता मुकेश सेठी जोकि MLA वेस्ट शीतल अंगुराल के करीबी माने जाते हैं, को आज माननीय अदालत से ज़मानत मिल गई है। इसी मामले को लेकर कुछ दिन पहले विधायक शीतल अंगुराल ने सोशल मीडिया पर Live होकर अपनी ही पार्टी के बड़े नेता पर आरोप लगाए थे व मुकेश सेठी को राजनीति का शिकार करार दिया था। वहीं आज माननीय सेशन जज रूपिंदर चाहल की माननीय अदालत द्वारा मुकेश सेठी को पुलिस दवाइए अंडर प्रेशर दर्ज किए गए मामले में ज़मानत दे दी गई है। इस बारे मुकेश सेठी के करीबियों का कहना है कि यह सच्चाई की जीत हुई है।


