गैस कटर से काटकर ले गए एटीएम,45 की चोरी आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद

जालंधर 19 जुलाई (विष्णु) लद्देवाली फ्लाईओवर के पास स्थित एसबीआई के एटीएम को ही चोर उखाड़ कर ले गए। बताया जा रहा है कि एटीएम में 45 लाख रुपए पड़े हुए थे। इस घटना को लेकर पुलिस पर सवालियां निशान खड़े हो रह है। मामले की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। लोगों ने बताया कि सुबह जब वह अपनी दुकान पर आए तो पता चला कि बैंक का एटीएम चोर उखाड़कर ले गए। चोर गैस कटर की मदद से वारदात को अंजाम दिया गया।
वहीं एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर चोरों द्वारा
ब्लैक स्प्रे किया गया। चोरों द्वारा वारदात को दिए गए अंजाम को लेकर पुलिस की कार्रगुजारी पर सवाल खड़े हो रहे है। मिली जानकारी के अनुसार एटीएम में कोई सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं था। हालांकि बैंकों को पुलिस द्वारा एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड रखने की हिदायतें पहले ही दी हुई है। चोर जाते समय सिब्बल वहीं वह छोड़ गए। पुलिस ने सिब्बल को कब्जे में लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।
पुलिस का कहना हैकि घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि सुबह 9.30 बजे उन्हें एटीएम उखाड़कर ले जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद चोर कैश की सभी ट्रे लेकर फरार हो गए। उन्होंने कहाकि अभी कैश को लेकर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि बैंक के साथ घटना को लेकर बात की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि चौंकीदार के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *