जालंधर:-श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व पर विधायक रमन अरोड़ा के कार्यालय में भव्य संकीर्तन का आयोजन हुआ।इस मौके भव्य संकीर्तन में सुशील कुमार रिंकू (एम पी) मैडम राजविंदर कौर, अमृत पाल सिंह, विधायक शीतल अनुराग, सुभाष शर्मा, मंगल सिंह, दिनेश ढल्ल, राज कुमार मदान (राजू) इत्यादि गणमान्य आप नेता उपस्थित रहे।
इस मौके विधायक रमन अरोड़ा एवं श्री कष्ट निवारण बालाजी मंदिर के सेवादारों ने सजा दो घर को गुलशन सा मेरे प्रभु राम आए हैं, राम सिया राम सिया राम जय जय राम, हे राम हे ल् राम, राम का नाम बड़ा है राम का नाम बड़ा है, राम राम की माला जपले इत्यादि भजनों का गुणगान कर आए हुए श्रद्धालु को मंत्र मुग्ध कर दिया।इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने आज प्रदेश वासियों को अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में स्थापित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर हार्दिक शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम सत्य, दया, करुणा के प्रतीक है और वे आज अयोध्या में स्थापित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर प्रार्थना करते हैं कि भगवान श्री राम देश वासियों को सुख शांति समृद्धि प्रदान करें और हमारा आपसी भाईचारा बना रहे।
उन्होंने कहा कि हर हिंदुस्तानी का सपना था कि अयोध्या में श्री रामलला स्थापित हो, आज 500 वर्ष बाद परमात्मा की कृपा से यह शुभ घड़ी आई है, जिससे पूरे देश में उत्सव का माहौल है।उन्होंने कहा कि हमारी सनातन परंपरा सरबत के भले की कामना करते हुए हमें एकता के सूत्र में पिरोने का काम भी करती है।इस मौके पर विक्की तुलसी, शमशेर सिंह खेहरा, सतपाल गुम्बर, अमित गुम्बर, गौरव अरोड़ा, आतिश अरोड़ा, विजय बंसल, देवेंद्र अरोड़ा, गुरप्रीत कौर, नरेश शर्मा, दीपक कुमार, दीनानाथ प्रधान, हरीश कुमार, गोपाल कुमार, शिवम मदान, सौरभ शर्मा, सूरज कुमार, त्रिलोक सिंह, शिव कुमार, श्याम शर्मा, राजकुमार चोपड़ा, मनीष कुमार, अमित शर्मा, हर्ष अरोड़ा, जोगिंदर पाल शर्मा, जसविंदर सिंह बिल्ला, निखिल अरोड़ा, सोनू टैंकर, अरुण सैनी, राघव कपूर, दीपक भल्ला, लगनदीप सिंह, प्रवीण पहलवान, शैली खन्ना, राकेश जसूजा, विजय कुमार, विनय कोहली, अमित सहगल, ज्यों मालिक, सुरेश गुप्ता, जितेंद्र कुमार, अमित वर्मा, कपिल वर्मा, जोगिंदर पाल, संजय कोछर, लालचंद शर्मा, सौरभ शर्मा, राजेंद्र शर्मा, प्रवीन शर्मा, मनीष बजाज, राकेश शर्मा, सुभाष सौरव, राहुल बाहरी, महेश मखीजा, सुरिंदर खन्ना इत्यादि मौजूद रहें।