

पंजाब के जालंधर में किन्नरों से मारपीट कर धमकियां देने का मामला सामने आया है।किन्नरों ने जालंधर के थाना रामा मंडी के बाहर प्रदर्शन कर आरोप लगाया की पुलिस एक युवक को गिरफ्तार नहीं कर रही जिसने उनके साथ अपने साथियों सहित मारपीट की थी।किन्नर सिम्मी ने संगीन आरोप लगाते कहा कि बीते पिछले दिनों गांव बल्ला का एक युवक जग्गा उसके साथ के किन्नरों को प्रोग्राम करवाने के लिए हल्का करतापुर ले गया था।युवक ने अपने साथियों सहित उनके लोगो से गलत काम किया और मोबाइल फोन छीनकर मारपीट की।किन्नर ने मीडिया को आपत्तिजनक कई वीडियो भी दी है,जिसमें युवक अपने गंदी गालियां देता और धमकियां देता दिखाई दे रहा है।किन्नर सिमी ने कहा कि करतारपुर में एक प्रोग्राम करवाने को लेकर उसके चेले किन्नरों को गांव बल्ला का युवक जग्गा कुछ दिन पहले साथ ले गया था और उसने और उसके साथियों ने किन्नरों के गलत काम किया और मोबाइल फोन छीनकर उनसे मारपीट कर घायल कर दिया। आज जग्गा ने एक वीडियो भेज, जिसमें रामा मंडी इलाके का समय देकर पहले उसे धमकियां देकर ओर फिर मारपीट करने की बात कही। जिन किन्नरों के साथ मारपीट हुई थी उन्होंने अपने साथी किन्नर सिम्मी के साथ थाने का घेराव किया और युवक पर कई संगीन आरोप लगाते हुए युवक पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग रखी है।किन्नरों ने कहा कि उनके एक साथी की मारपीट करने की वीडियो भी युवक ने बनाई थी जो अभी उनके पास उपलब्ध है और पुलिस को दे दी गई है।किन्नरों द्वारा मीडिया कई आपत्तिक जनक वीडियो दी गई जिसमें एक नग्न औरत से मारपीट करते और अश्लील हरकतें करते कई युवक दिखाई दे रहे हैं। एक वीडियो में तो एक युवक की धुनाई की जा रही है हालांकि यह वीडियो कब की है इस बारे में अभी पुलिस ने जांच करनी शुरू भी नहीं की है। इस मामले को लेकर थाना रामा मंडी के सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने कहा कि एक युवक के खिलाफ किन्नरों द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी। उसे युवक को आज शाम तक का थाने में आने का समय दिया गया था, लेकिन युवक नहीं आया है। उन्होंने कहा उनके बयान दर्ज करने के बाद अगली कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जो आपत्तिजनक वीडियो किन्नरों द्वारा दी गई है उसकी रिपोर्ट और शिकायत थाना करतारपुर में दर्ज होगी। उन्होंने कहा जल्द ही युवक पर कानूनी कार्रवाई कर पकड़ा जाएगा।
युवक और उसके साथियों द्वारा एक औरत को जमीन पर लिटाकर नग्न व्यवस्था में मारपीट और अश्लील हरकतें करने की वीडियो कुछ दिन पुरानी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक ज्यादा उम्र का नहीं है लेकिन अपने आप को बड़ा बदमाश बता रहा है।

