विधायक रमन अरोड़ा ने 1 करोड़ 11 लाख की लागत से सेंट्रल हलके में विकास कार्यों का किया उद्घाटन

जालंधर:-विधायक रमन अरोड़ा ने जालंधर सैंट्रल के अंतर्गत आते लद्देवाली रोड यूनिवर्सिटी स्थित के नजदीक पार्क एवेन्यू में नई सड़क का 38.9 एवं चरणजीत पुरा के बड़े जटपुरा मोहल्ले में 21.1 एवं शेखा बाजार के बालाजी चौंक का 16 लाख एवं गुरु नानकपुरा वेस्ट गुरुद्वारा साहिब वाली रोड का 35 लाख की लागत से संयुक्त रूप से गलियां का उद्घाटन किया।यह उद्घाटन विधायक रमन अरोड़ा ने बुजुर्ग महिला व छोटी कन्या से व इलाका निवासियों से करवाया।इस मौके विधायक रमन अरोड़ा के साथ आप वॉलिंटियर व इलाका इंचार्ज जतिन गुलाटी, लगनदीप सिंह, प्रवीण पहलवान, जसविंदर सिंह बिल्ला, दीनानाथ प्रधान भी मौजूद रहे।
विधायक रमन अरोड़ा ने अपने संबोधित में कहां पिछले कई सालों से इन गलियों का किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। पर आम आदमी पार्टी की सरकार ने इसका पहल के आधार पर काम करवाया।
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि सैंट्रल हलके में कोई भी गली और सड़क को कच्ची और खराब नहीं रहने दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि सभी गलियां व सड़को को पक्का करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सेंट्रल हलके में लगातार सभी वार्ड की समस्याओं का पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा।
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। जो कार्य पिछले कई वर्षों से नहीं हुए उन्हें करवाया जा रहा है। धीरे-धीरे सभी विकास कार्य पूरे होंगे।
उन्होंने कहा कि चुनाव के समय जनता से किये गए वादों को पूरा किया जा रहा है। कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्रीय विकास के लिए प्रयत्नशील है।इस दौरान पार्क एवेन्यू, बड़े जटपुरा मोहल्ला, बालाजी चौंक, गुरु नानकपुरा वेस्ट के इलाका निवासियों ने विधायक रमन अरोड़ा का नई सड़क बनाए जाने पर आभार जताया।इस मौके पर बलविंदर सिंह सैनी, गुरिंदर सिंह बक्शी, सुशील कुमार, चंद्र शेखर, अमित कोठारी, नवदीप सिंह, विकास कालड़ा, बलिराम, विनीत कोठारी, लक्की, हजारा सिंह, नरेंद्र सिंह, अशोक कुमार, महेश मखीजा, सतीश गुप्ता, हरीश गुलाटी, रवि कश्यप, रिंकू, गुरबचन पाहवा, बलदेव राज खेड़ा, कीमती लाल, वेद प्रकाश, अमित विक्की, लकी खेड़ा, नवीन कुमार, प्रवीण लक्की, रोहित कुमार, दीपक खरबंदा, गुलशन खेड़ा, शैलेंद्र शैली, लविश नागपाल, झंकार सिंह, कुंवर वीर, बॉबी, किरण, बिल्ला, गगन सोढ़ी, गोविंद, टिंकू सोढ़ी, शेखर सिंह, राजेश खोसला, भूषण शर्मा, जतिंद रवि, रितेश, साहिल, सुमित, हैप्पी, दविंदर गुप्ता इत्यादि इलाका निवासी उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *