जालंधर:-विधायक रमन अरोड़ा ने श्री गुरु रविदास महाराज जी के 647वें प्रकट उत्सव पर शहरों के विभिन्न लगरों व शोभायात्रा पर विशेष तौर पर शिरकत की।जिसमें विधायक रमन अरोड़ा ने परागपूर के श्री गुरु रवि दास महाराज के दरबार से निकाली शोभायात्रा पर, दकोहा के श्री गुरु रवि दास महाराज के दरबार से निकाली शोभायात्रा पर, सेंट्रल हलके के कार्यालय के बाहर लगाए कॉफी के लंगर पर, भगवान वाल्मीकि महाराज चौंक पर लगाए विभिन्न स्टेजो पर इत्यादि शिरकत की।इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा के साथ आप वॉलिंटियर विक्की तुलसी, हनी भाटिया, गौरव अरोड़ा, हर्ष अरोड़ा, हैप्पी बडिंग, अमरदीप संदल, महेश मखीजा, हनी भाटीया, पीयूष, सुरिंदर कुमार भी मौजूद रहे।विधायक रमन अरोड़ा ने श्रद्धालुओं को पावन पर्व श्री गुरु रविदास महाराज जी के 647वें प्रकट उत्सव पर बधाई देते हुए कहा कि धरती पर मौजूद हर एक चीज पर सभी लोगों का समान अधिकार है।
उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास जी ने लोगों को सत्य पर चलने एवं आपसी भाईचारा बढ़ाने का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास महाराज ने समस्त मानव जाति को माया से निरा सक्त भाव से ऊपर उठने के लिए प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास महाराज ने हमें धर्म का सही अर्थ समझाया, जो कि सत्य के करीब है। सच्चा धर्म लोगों को जोड़ता है। और मुश्किल वक्त में आप लोगों की मदद करे। और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उनको आत्मनिर्भर बनाए।