

जालंधर, 23 फरवरी:-सांसद सुशील कुमार रिंकू ने श्री गुरु रविदास जी के 647वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आज जिले में विभिन्न स्थानों पर आयोजित भव्य शोभा यात्रा में भाग लिया। उन्होंने कहा कि आज समय की जरूरत है कि समूची मानवता के कल्याण के लिए श्री गुरु रविदास जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाया जाए। सांसद ने आज बूटा मंडी, बस्ती नौ, फिल्लौर, आदमपुर बस्ती दानिशमंदा, 120 फुट रोड समेत विभिन्न स्थानों पर आयोजित शोभा यात्रा में भाग लिया। सांसद ने लोगों को श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी और कहा कि श्री गुरु रविदास जी ने संसार को जन कल्याण का मार्ग दिखाया है।उन्होंने कहा कि गुरु जी की बाणी आज भी हमारा मार्गदर्शन करती है, जिनसे प्रेरणा
लेकर हमें समाज की भलाई के लिए प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर देश को प्रगति की ऊंचाइयों पर ले जाने में अपना योगदान देना चाहिए।सांसद ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी के पवित्र बाणी पूरी मानवता के लिए
प्रकाश पुंज है और उनकी शिक्षाओं से मार्गदर्शन लेकर पंजाब सरकार समानता वाला समाज बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है।उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास जी का जीवन और दर्शन हमें समानता के साथ एक आदर्श समाज बनाने का संदेश देता है। सांसद ने समूची मानवता को श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाई दी।


