जालंधर, 25 फरवरी-(विष्णु)श्री गुरु रविदास जी के 647वें प्रकाश पर्व पर चुंगी नंबर 9, बस्ती दानिशमंदा में मेला करवाया गया, जिसमें सैंकड़ों की तादाद में संगत ने हाजिरी लगवाई। लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू की तरफ से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रख्यात गायक मास्टर सलीम व बलराज ने अपनी संगीतमयी प्रस्तुति से समां बांधा। सांसद ने परिवार समेत श्री गुरु रविदास मंदिर पहुंचकर इस कार्यक्रम में हाजिरी लगवाई और गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। सांसद ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी की शिक्षाएं आज भी उतनी ही व्यवहारिक हैं, जितनी पहले थीं। उन्होंने बताया कि उनके बताए रास्ते पर चलकर समूची मानवता अपने कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर सकती है। सांसद ने कहा कि गुरु रविदास जी ने समाज में बराबरी और आपसी भाईचारे के लिए अपनी बाणी के जरिए महान संदेश दिया, जिसे अपनाकर एक खुशहाल समाज का सृजन किया जा सकता है।इस दौरान सैंकड़ों की तादाद में संगत ने इस मेले में पहुंचकर गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। सांसद रिंकू ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी की बाणी आज भी पूरे विश्व का मार्गदर्शन कर रही है जिसमें भाईचारे व आपसी सद्भावना की संदेश शामिल है। इससे पहले सांसद ने अपनी पत्नी डॉ. सुनीता रिंकू के साथ श्री गुरु रविदास धाम पहुंचकर शीश नवाया, साथ ही जिले भर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित शोभायात्रा में हाजिरी लगवाई। इस मौके पर विधायक शीतल अंगुराल, चेयरपर्सन पंजाब कंटेनर व वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन राजविंदर कौर थियारा, विधायक रमन अरोड़ा, चेयरमैन जिला योजना बोर्ड अमृतपाल सिंह, हलका कैंट इंचार्ज ओलंपियन सुरिंदर सोढ़ी, अश्विनी अग्रवाल समेत कई गणमान्य मौजूद थे। इसके अलावा समूह टीम गुरु रविदास मंदिर व स्त्री सभा ने कार्यक्रम में विशेष योगदान दिया।