

जालंधर 25 अप्रैल (विष्णु) पंजाब सरकार द्वारा पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त करने का दावा दिन प्रतिदिन खोखला साबित होता जा रहा है, ऐसा ही एक मामला जालंधर वेस्ट के बस्तीदानिशमंदा में देखने को मिला जहां एक बिल्डर द्वारा खंडरनुमा बिल्डिंग को तोड़कर दो अवैध दुकानें बनाकर तैयार कर दी गई। और कुछ चंद दिनों में अवैध बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई, विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बिल्डिंग बनाने में एक बड़े राजनेता का हाथ बताया जा रहा है, सूत्र यह भी बताते हैं कि उक्त बिल्डर द्वारा नगर निगम के बड़े अधिकारी की सांस गांठ के द्वारा तैयार की गई है। सूत्र यह भी बताते हैं कि यह दोनों अवैध दुकाने जब आम आदमी पार्टी के एमपी के दौरान बनकर तैयार हुई थी एमपी और MLA द्वारा भाजपा ज्वाइन करने के बाद अवैध दुकानों में कार्रवाई होना निश्चित बताया जा रहा है।


