जालंधर, 12 दिसंबर 2024: जालंधर के वार्ड-20 से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार दीनानाथ प्रधान ने आज जिला प्रधान राजिंदर बेरी के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वार्ड में पहुंचे दीनानाथ प्रधान का इलाके के लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और कांग्रेस को भारी मतों से जिताने का वायदा किया। मोहल्ले के लोगों के साथ दीनानाथ प्रधान ने घर-घर जाकर वोट मांगा।
कांग्रेस के प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान ने कहा कि बाबा जयगुरुदेव महाराज जी की असीम कृपा और आशीर्वाद से आज वार्ड-20 के लिए नामांकन पत्र भरा है। वार्ड की जनता उनके साथ है। उन्होंने कहा कि इलाके के लोग कांग्रेस के साथ हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से विकास कामों को प्राथमिकता देती है।
वहीं, गुरुनानकपुरा और भारत नगर में डोर टूट डोर चुनाव प्रचार के दौरान दीननाथ प्रधान को भरपूर समर्थन मिला। इस दौरान लोगों ने कहा है कि इस बार दीनानाथ प्रधान को कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ वाला बटन दबाकर विजयी बनाना है। डोर टू डोर चुनावी कैंपेन में सिमरनजीत सिंह मंजीत, विनोद जायसवाल, रामकरन जायसवाल, लवली किराना स्टोर के मालिक, त्रिवेणी जायसवाल, ललित जायसवाल, अखलिंदर सिंह, बबलू सोनी, रजत जायसवाल, राजू सिंह, महेश जायसवाल, ओम शुक्ला, राकेश कुमार शामिल थे।
इसके अलावा चुनावी कैंपेन में राकेश रोडा, शांति जायसवाल, सरोज जायसवाल, शंकर जायसवाल, प्रदीप पाण्डेय, मुन्नू जायसवाल, दयालू जायसवाल, संगीता जायसवाल, अनसुइया जायसवाल, रीतू जायसवाल, डा. रिंकू जायसवाल, आरती जायसवाल, किम्मी ढंड, नरिंदर ढंड चीनू, इकबाल सिंह, गोपाल गुप्ता, जतिन जायसवाल, ज्योति जायसवाल, खुश्बू जायसवाल, सोनिया जायसवाल, बिन्दू जाय़सवाल. मायादेवी, टिंकू जायसवाल, नीतू जायसवाल, कमलेश जायसवाल, मनिंदर कौर, सीमा, रिंकी, प्रिया, शालू, नीलम, रीना देवी, अनीता समेत मोहल्ले के कई लोग शामिल थे।