जालंधर 12 दिसम्बर (विष्णु) नगर निगम वार्ड नंबर 60 से लखबीर सिंह बाजवा आज अपने साथियों सहित नामांकन पत्र भरा, नगर निगम वार्ड नंबर 60 से कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रहे पूर्व पार्षद लखबीर सिंह बाजवा ने आज अपना नामांकन पत्र भरा। जिसको लेकर उम्मीदवार लखबीर सिंह बाजवा और उनके समर्थकों में भारी उत्साह पाया गया। वार्ड वासियों का भारी हुजूम उनके साथ नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए गया। उम्मीदवार लखबीर सिंह बाजवा के हक में नुक्कड़ बैठकों का दौरा पिछले तीन दिनों से निरंतर जारी है जिसमें उन्हें पूर्ण सहयोग मिल रहा है ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे लोगों ने भारी मतों से उन्हें जीत दिलवाने का प्रण बना लिया है ।