

आज जालंधर वेस्ट के वार्ड नं 59 से भारतीय जनता पार्टी की पूर्व पार्षद तथा इस बार फिर से भाजपा ने उन पर विश्वास जता कर उनको भाजपा की टिकट दी। आज चंद्रजीत कौर संधा ( पत्नी एडवोकेट अमित सिंह संधा ) ने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा करवाए। वही चंद्रजीत कौर संधा को टिकट मिलने से वार्ड नंबर 59 लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। वही चंद्रजीत कौर संधा ने बताया कि बीजेपी ने उन पर विश्वास जताकर पार्षद के लिए टिकट दी है उसको जीतकर पार्टी की झोली में डालेंगे।


