

जालंधर में कल रात वाइन की शॉप में घुसकर दो अज्ञात लुटेरों ने बंदूक की नोट पर दिया लूट की वारदात को अंजाम। बता दे करीब 1 लाख 37 हज़ार रुपए कैश लेकर वह लोग फरार हो गए हैं और सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होगी है। किस तरह वह लोग मोटरसाइकिल पर आते हैं और मंकी कैप डालकर अंदर इंटर होते हैं, इसके बाद बंदूक दिखाकर गल्ले के पास खड़े हो जाते हैं और पैसे लेकर फरार हो जाते हैं।वाइन शॉप पर काम करने वाले राजकुमार ने बताया कि रात के समय में स्प्लेंडर बाइक मंकी कैप डालकर दो लुटेरे अंदर घुसे और कहने लगे अगर तू हिला तो तुझे गोली मार देंगे। जिसके बाद एक लुटेरे ने पैसे को गल्ले से निकाला और दूसरा
मेरे पास खड़ा हो गया। यह पैसे किराया देने के लिए रखे हुए थे और कुछ पैसा कैश पड़ा था करीब 1 लाख 37 हज़ार रूपये पर लेकर यह लोग फरार हो गए।वही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी सुखदेव सिंह ने कहा कि हमें जानकारी मिली थी कि वाइन शॉप पर दो लुटेरे आए और कैश ले गए हैं। जिसके बाद हम अब मौके पर आए हैं। वाइन शॉप पर काम करने वाले राजकुमार ने हमें बताया 37 हज़ार सेल के पड़े थे और 1 लाख किराया का पड़ा था। लुटेरे 1 लाख 37 हज़ार रूपये ले गए हैं और साथ में एक शराब की बोतल। फिलहाल मामले की जांच की जारी है।


