

जालंधर 18 दिसंबर (विष्णु) नगर निगम के चुनाव दौरान हर राजनीतिक पार्टी का प्रत्याशी अपनी जीत के लिए प्रचार कर रहा है। इसी प्रचार के दौरान वार्ड नंबर 56 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मुकेश सेठी ने कृष्णा नगर व मिट्ठू बस्ती में प्रचार किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर दीपक बाली ने मुकेश सेठी के हक्क में प्रचार व मीटिंग
किया। इस प्रचार दौरान ढोल नगाड़ा के साथ लोगों के साथ मुलाकात की गई। इस प्रचार दौरान इलाका निवासियों द्वारा काफी समर्थन भी दिया गया है। प्रचार दौरान इलाका निवासियों ने मुकेश सेठी को भारी बहुमत से जीतने का वादा किया है। वहीं उन्होंने विश्वास जिताया है कि मुकेश सेठी के पार्षद बनते ही उनके वार्ड का विकास तेज गति से बढ़ेगा।


मुकेश सेठी बनेंगे मेयर :- वार्डवासी
मीटिंग व प्रचार के दौरान लोगों ने कहा कि मुकेश सेठी भारी बहुमत से जीतेंगे व मेयर बनेंगे। क्योंकि पार्षद बनाने से पहले वह विकास का कार्य करवा रहे है। जहाँ वह प्रचार करने जा रहे है वहाँ लोगों को आ रहे दिक्कतें को साथ साथ दूर कर रहे है।

