

श्री गौर हरि संकीर्तन मण्डल की तरफ से 18 मई 2025 रविवार को प्रातः 6.30 बजे से 8.00 बजे तक अन्नपूर्णा गौधाम ( अन्नपूर्णा मन्दिर की गौशाला) में हरिनाम संकीर्तन और गौपूजन होगा। गाय की सेवा हम सब सनातनियों को करनी चाहिए। गाय की सेवा करने से हर तरह के विघ्न समाप्त होते हैं गौ माता की पूजा सेवा से समस्त देवी देवताओं की सेवा होती है और भगवान श्री कृष्ण ने स्वयं गौ माता की सेवा करके हम सब भक्तों को इसका उदाहरण भी दिया है और गौ सेवा से ही हमारा मंगल होता है इसीलिए हम सब शहर वासियों से प्रार्थना करते है कि इस पुण्य अवसर में बढ़ चढ़कर अपना सहयोग करें। संकीर्तन के बाद सबके लिए नाश्ता प्रसाद की व्यवस्था मंदिर कमेटी द्वारा की गई हैं।


