

श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से सफला एकादशी पर श्री हरिनाम संकीर्तन श्री राधा दामोदर मन्दिर मुल्तान सेवा समिति अटारी बाजार के प्रांगण में किया गया संकीर्तन का शुभ आरंभ सलिल ठुकराल आकाश मल्होत्रा यानकिल कोहली दीपक शर्मा सनी दुआ गौरव कोहली गोविंद शर्मा नरेंद्र कालिया ने गुरु वंदना वैष्णव वंदना और पंचतत्व से किया दीपक शर्मा ने कृपा करो हम पर श्याम सुंदर है भक्त वत्सल कहाने होने वाले का संकीर्तन कर सभी को आनंदित किया कुलदीप मेहता जी ने राधे-राधे गोविंद का संकीर्तन नीरज कोहली जी ने गोविंद चले आओ गोपाल चले आओ संकीर्तन कर आई हुई संगत को झूमने पर विवश किया इस अवसर पर श्री चैतन्य गौड़ीय मठ से पधारे वैष्णव ठाकुर कीर्ति प्रभु जी ने हरिकथा करते हुए सभी को आनंदित किया और बताया कि कलयुग में हरिनाम संकीर्तन ही
सबसे श्रेष्ठ है हरे कृष्ण महामंत्र से सब सुख प्राप्त होते हैं और मंगल शुभ भगवान हृदय में प्रकाशित होते हैं कीर्ति जी ने श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर के परम सेवक सुदाम गत श्री राम भजन पांडे जी की बताई हुई शिक्षाओं को भी याद किया इन शिक्षाओं को सुन भक्त भाव विभोर होकर आंखों से अश्रुपाद कर रहे थे कीर्ति जी ने बताया कि भगवान की जो प्राण प्रतिष्ठा होती है वह ऐसे नहीं होती प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान को भोग वस्त्र और उनकी सेवा का विशेष ध्यान रखना पड़ता है तभी हमारी विग्रह सेवा में निष्ठा होगी और अंत में सनी दुआ ने कृपामाई करुणामई दयामय राधे और हरे कृष्ण महामंत्र का संकीर्तन कर संकीर्तन को विश्राम दिया इस अवसर पर सनी दुआ कुलदीप मेहता नीरज कोहली यानकिल कोहली दीपक शर्मा रोहित घई गौरव कोहली आकाश मल्होत्रा सलिल ठुकराल रमन शर्मा राजेंद्र गुप्ता वासु नागपाल जतिन नागपाल राघव मल्होत्रा गोविंद शर्मा संदीप शर्मा करण कौरा मुनीश शर्मा रजत कुमार गौरक्ष दुआ हरीश शर्मा देवराज सेवक हरीश चौहान रवणीश चड्ढा दीपक गौरी गुरमीत सिंह जतिंदर हांडा सुरिंदर सेवक प्रवीण नागपाल हरीश सेवक शशि रानी सुनीता कालिया प्रिया सिंह राज रानी सुनीता नारंग रोज़ी शर्मा ईशा दुआ पकिल कोहली सोनिया शर्मा संतोष रानी कमला कश्यप मूर्ति देवी शारदा देवी प्रकाश रानी सुनीता कालिया प्रिया रानी और भी बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।


