गोबिंद चले आओ गोपाल चले आओ संकीर्तन में झूमे अली मोहल्ला निवासी – सनी दुआ

चातुर्मास के उपलक्ष में श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से आज की शुभ प्रभातफेरी अली मोहल्ला स्थित संत शिरोमणि महान काव्य रामायण रचयिता महर्षि वाल्मीकि जी के मंदिर से निकाली गई संकीर्तन का शुभ आरंभ नीरज कोहली, दीपक शर्मा, सनी दुआ, विपुल सिसोदिया, गौरव कोहली, यानकील कोहली ने मंगलाचरण गुरु वंदना वैष्णव वंदना और पंचतत्व से किया प्रभात फेरी अली मोहल्ला से होकर ब्रांडरथ रोड श्री वाल्मीकि मंदिर, नाज़ सिनेमा रोड से होती हुई मंदिर में ही संकीर्तन के साथ विश्राम हुई कुलदीप मेहता ने राधे राधे गोबिंद गोबिंद राधे का संकीर्तन करते हुए संकीर्तन को आगे बढ़ाया और संत शिरोमणि भगवान् वाल्मीकि जी की कथा का गुणगान करते हुए कहा कि आज पूर्णमासी हैं अगली पूर्णमासी को भगवान् वाल्मीकि जी का प्रगट उत्सव है और सभी भक्त इस उत्सव को मनाने के लिए संपूर्ण जोर-शोर से तैयारी चल रही हैं और इस उत्सव में सभी को बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रार्थना की और श्री रामायण के श्लोक भी बोले नीरज कोहली जी ने हरे कृष्ण महामंत्र सकीर्तन करते हुए सभी को झूमने पर विवश कर दिया और गोबिंद चले आओ गोपाल चले आओ हे मुरलीधर माधव नंद लाल चले आओ का संकीर्तन करते हुए हरि बोल हरि बोल की ध्वनि से संकीर्तन को मंदिर में ही विश्राम दिया गया इस अवसर पर मंदिर कमेटी का दिल की गहराइयों से हार्दिक आभार व्यक्त किया गया प्रभातफेरी में सनी दुआ, गौरव कोहली, कुलदीप मेहता, यंकील कोहली, दीपक शर्मा, वासु नागपाल, जतिन नागपाल, गोबिंद शर्मा,नीरज कोहली,जगन्नाथ, नेताई, तापस, रवि, विक्की सहदेव,गौरव,सागर, सुप्रिया, नीरज कल्याण, बॉबी मेहता, विपुल सिसोदिया, आदित्य मग्गो, गौरक्ष दुआ, लड्डु शर्मा, रोहित शर्मा, राघव धीर, लक्की नाहर, मंदिर कमेटी के प्रधान सेवक सनी कल्याण, मोनू कल्याण, राजेश मट्टू, रोहित सहोता, दीपक हंस, राज कुमार सभरवाल, राजू घई, पारस नाहर, मंदिर के पुजारी सेवक और भी बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *