

जालंधर के थाना नंबर 8 के अधीन पड़ते अमन नगर में प्रीत गिफ्ट्स सेंटर की दुकान पर देर रात दो लुटेरों ने दुकान पर पड़े करीब 7 लाख की अलग अलग कंपनियों के मोबाइल फ़ोन व नगदी करीब 20 हज़ार
रुपए लूट फरार हो गए है। थाना नंबर 8 की पुलिस मौके पर पहुँच मामले की जांच कर रही है। वही CCTV में 2 युवक नज़र आ रहे है जिसने साफ दिख रहा है 2 नकाबपोश दुकान पर दाखिल हो चोरी करते हुए नज़र आ रहे है।दुकान मालिक इंदरजीत ने मीडिया
से बातचीत दौरान बताया कि आज सुबह जब दुकान पर आए तो दुकान पर चोरी हो रखी थी जब CCTV देखा गया तो 2 नकाबपोश पीछे छत से दरबाजा तोड़ दाखिल हुए है वह चोरी करते नज़र आ रहे है। लाखों की चोरी हो गयी है थाना 8 में शिकायत दे दी गई है।


दुकानदार इंदरजीत सिंह,ASI कुलविंदर सिंह ने बताया कि मौके पर गए थे जांच के लिए CCTV में दो लोग नज़र आ रहे है, लेकिन साफ चेहरा नही दिख रहा है। फिलहाल जांच की जा रही है।

