

जालंधर 24 जून (विष्णु) गत दिवस जालंधर के डेज इन होटल में 16 वर्षीय नाबालिग युवक को नशीली वस्तु देकर कुकर्म करने के मामले के बाद करतारपुर के कई धार्मिक सामाजिक संस्थाओं ने मुख्य आरोपी गिरीश अग्रवाल, और पूर्व चेयरमैन नितिन अग्रवाल को सामाजिक बहिष्कार करने का फैसला किया है। वहीं दूसरी ओर करतारपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन नितिन अग्रवाल की गिरफ्तारी होने की चर्चाएं हैं। सूत्र बताते हैं चेयरमैन पर मामला दर्ज होने के बाद चेयरमैन नितिन अग्रवाल अपने साथियों सहित गोवा भागने की चर्चाएं हैं लेकिन। बीती देर रात नितिन अग्रवाल को गोवा से गिरफ्तार कर लिया है परंतु इस बात की पुलिस पुष्टि करने में गुरेज कर रही है। बताया जा रहा है कि इंसानियत शर्मसार करने वाली इस घटना से करतारपुर के ब्राह्मण सभा करतारपुर, शिव मंदिर कमेटी करतारपुर, रामलीला कमेटी करतारपुर, ने गिरीश अग्रवाल को कमेटी सदस्य से बाहर का रास्ता दिखा दिया है और यही कमेटियों ने गिरीश अग्रवाल और नितिन अग्रवाल सामाजिक धार्मिक बहिष्कार करने का फैसला करने जा रही है। गौरतलब है कि जिम ट्रेनर के मालिक गिरीश अग्रवाल ने 16 बरस के नाबालिग युवक को जालंधर के को होटल में ले जाकर कुकर्म किया था इसके बाद हरकत में आई जालंधर पुलिस ने गिरीश अग्रवाल के इलावा करतारपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन नितिन अग्रवाल सहित 8 लोगों पर मामला दर्ज किया था जिसमें गिरीश अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया लेकिन बाकी आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।


