वेस्ट में गूंजे ‘घर घर चली गल चन्नी करदा गंदे कम’ के नारे,कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का हल्के में लोगों ने काले झंडे दिखाकर किया कड़ा विरोध

जालंधर, 6 मई-:वेस्ट विधानसभा हल्के में आज उस वक्त कांग्रेस के प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी को भारी विरोध का सामना करना पड़ा, जब हलके के लोगों ने हाथों में काले झंडे उठाकर घर-घर चली गल चन्नी करदा गंदे कम की तख्तियां पकड़ कर नारे लगाए। हलके के लोगों खासकर महिलाओं ने हाथों में तख्तियां पकड़कर चन्नी के खिलाफ मार्च निकाला और कहा कि सभी लोग चन्नी के खिलाफ वोट डालेंगे।
वार्ड नंबर 43 में लसूड़ी मोहल्ला में भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू के समर्थन में आयोजित एक नुक्कड़ बैठक विशाल जनसभा में तब्दील हुई जिसमें बड़ी तादाद में इलाके के लोग शामिल हुए और रिंकू के समर्थन में आवाज बुलंद की। यह बैठक भाजपा नेता शीतल अंगुराल की तरफ से आयोजित की गई थी। लोगों ने कहा कि वे बाहर से आए कैंडिडेट को नहीं बल्कि अपने मोहल्ले में रहने वाले उनके अपने सुशील रिंकू को ही जितवाएंगे। काउंसलर सुनीता रिंकू, राजन अंगुराल, एडवोकेट संदीप कुमार वर्मा, काउंसलर बबीता वर्मा, कमलजीत कौर, पलवी रत्तरा, मूलचंद, राजेश कुमार, वरिंदर मुखिया, अर्जुन कल्याण, काली लुबाना, बिल्लू हंस, परमिंदर पाल सोनू, दीपक तनेजा, अमित वर्मा, पंकज वर्मा, सागर वर्मा, जोगिंदर पाल बाबी, काला प्रधान, यश पाल भगत, ओम प्रकाश पासवान, सुरिंदर, सोनू चौहान  वरेश मिंटू पार्षद, राजीव ढींगरा, गौरव जोशी, सुनील भगत, बलबीर, सुखदेव राज, बिल्ला पटवारी, यशपाल शर्मा, सुनंत शर्मा, नरिंदर वोहरा, सुमित शर्मा, सुरिंदर मल्होत्रा, बंटी गिल उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *